हैल इन ए सेल पीपीवी के बाद हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन शुक्र है कि इस हफ्ते का स्मैकडाउन शो पहले से बेहतर था। इस शो को हम परफेक्ट शो तो नहीं कहेंगे, लेकिन इतना जरुर कहना चाहेंगे कि स्मैकडाउन के इस एपिसोड में काफी सुधार देखने को मिला था। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात शानदार क्राउड
शो में क्राउड ब्रेक ले सकता था, क्योंकि हमें शो पर कोई खास सैगमेंट देखने को नहीं मिले थे। WWE यूनिवर्स ने इस शो में वाकई दिलचस्पी दिखाकर स्मैकडाउन के इस हफ्ते शो को बेहतर मनानें मदद की।YES! YES! YES! Seattle's own @WWEDanielBryan kicks off an ALL-NEW #SDLive, LIVE on @USA_Network! #WelcomeHomeDanielpic.twitter.com/dksKXVT95Y
— WWE (@WWE) October 18, 2017
1 / 7
NEXT
Published 19 Oct 2017, 09:51 IST