स्मैकडाउन लाइव के बड़े पे पर व्यू, बैटलग्राउंड से पहले स्मैकडाउन लाइव का साप्ताहिक शो बर्मिंघम, अलबामा के लेगेसी एरीना से आयोजित हुआ। इस शो के एकदम शानदार होने की उम्मीद थी, लेकिन ये शो ठीक ठाक साबित हुआ। इस शो को देखकर हम बैटलग्राउंड के लिए भले ही उत्साहित ना हुए हों, लेकिन इससे हमारी समरस्लैम की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। खासकर के वहां होने वाले फ्यूड को लेकर। फिलहाल हम यहां पर इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।
बुरी बात: खराब डेब्यू
जिन दर्शकों ने माइक कनेलिस को इंडी सर्किट में देखा था, उन्हें पता होगा कि वो अच्छे मैचेस दे सकते हैं। उनके पहले WWE मैच में हमे उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद थी क्योंकि वो पंद्रह साल से इंडी सर्किट में काम कर चुके हैं। हालांकि सैमी जेन जैसे काबिल रैसलर के खिलाफ उन्होंने जीत दर्ज की, लेकिन उनकी जीत कायरों की तरह हुई। भले ही उनका ऐसा है जो अपने पत्नी के पीछे छुपा रहता है, लेकिन फिर भी उनका ये रूप थोड़ा असरदार दिखना चाहिए था। हर हफ्ते स्मैकडाउन पर हम कनेलिस की इस तरह की बुकिंग नहीं देख सकते।
अच्छी बात: बैकी लिंच के लिए बड़ी जीत
शार्लेट फ्लेयर को साफ हरा देना कोई बच्चों का खेल नहीं है। WWE के दोनों ब्रैंड में इस समय शार्लेट ही सबसे अच्छी महिला रैसलर हैं। जहां हमेशा से बेली को अंडरडॉग कहा गया है, वहीं बैकी लिंच ऐसी रैसलर हैं जिनका प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं किया। इस हफ्ते बैकी की भिड़ंत उनके खास दोस्त से हुई और ये कहना सही होगा कि ये शो पर सबसे बढ़िया मैच था। इस जीत से बैकी लिंच को फायदा ज़रूर होना चाहिए। शायद वो ब्रैंड की सबसे बड़ी बेबीफेस बन जाएं।
बुरी बात: पुरानी स्टोरीलाइन
इस हफ्ते वापस WWE ने मैच देशभक्ति के नज़रिए दिखाया। हालांकि सीना बनाम रूसेव का मैच दिलचस्प है लेकिन इसकी स्टोरीलाइन फीकी पड़ गयी है। हैरानी की बात ये है कि कुछ समय पहले ही हमने स्मैकडाउन लाइव की नई स्टोरीलाइन को लेकर तारीफ की थी। आज के समय मे फ्लैग मैच स्टोरी पुरानी स्टोरी बन गयी है।
अच्छी बात: शो पर मज़ाक
फ्रिडांगो और टाइलर ब्रिज़ शो पर सभी का दिल जीतते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते वो काऊबॉय बने थे। इस हफ्ते वो मुलदेर और स्कूली थे। हालांकि ऐडिन इंग्लिश ने फैशन पुलिस सेगमेंट पर पानी फेर दिया। लेकिन यहां पर वो जिस तरह से काम कर रहे थे उसे देखकर मजा आया।
बुरी बात: शो दिखाई नहीं दिया
पंजाबी प्रिजन मैच अपने आप मे एक बेहद ही बड़ा मैच है। लेकिन बाहरी दर्शकों को इसे देखने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि हमने प्रिजन को सच मे नहीं देखा है लेकिन जानते हैं कि उसके साइज़ की वजह से लोगों को इसे देखने मे दिक्कत आ सकती है। इसकी वजह से लाइव दर्शक मैच पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे।
अच्छी बात: भविष्य में होने वाले फ्यूड की तैयारी
स्टाइल्स और नाकामुरा मिलकर ओकाड़ा और ओमेगा जैसे फ्यूड दे सकते हैं। लेकिन उसके लिए दोनों में से किसी एक को टर्न होना पड़ेगा। देखते हैं आगे चलकर कौन टर्न होता है। ये अच्छी बात है कि नाकामुरा को ख़िताब जीतने का मौका चाहिए, भले ही स्टाइल्स उनके दोस्त हों। इस तरह की स्टोरी अच्छी है।
अच्छी/बुरी बात: चैड गैबल की स्थिति
हमे खुशी है कि स्मैकडाउन लाइव पर चैड गैबल ने जैसन जॉर्डन के बारे में बात की। लेकिन इंटरव्यू से एक बात पता चली की इस समय चैड गैबल दिशाहीन हैं और स्मैकडाउन लाइव में उनका कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा। गैबल एक शानदार रैसलर हैं और स्मैकडाउन को इस तरह के रैसलर को खोना नहीं चाहिए। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी