साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद स्मैकडाउन लाइव की बारी थी। हमने देखा था कि क्लैश ऑफ चैंपियंस एक शानदार शो था, जिसके बाद आने वाले स्मैकडाउन शो के शानदार होने की उम्मीद थी। बात करे स्मैकडाउन के इस शो की तो यह एक शानदार शो था, लेकिन बावजूद इसके यह एक परफेक्ट शो नहीं था। इसके अलावा एक चीज और हम कहना चाहेंगे कि स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर हम आगे की स्टोरीलाइन बढ़ते देख रहे थे और किसी भी समय हमें ऐसा नहीं लगा जब हम इससे बोर हो रहे हैं। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बाते लेकर आए हैं। अच्छी बात: शानदार क्राउड इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ के बारे में हमने इस बारे में बात की थी की शो पर बिल्कुल शांत क्राउड था, जिससे शो का मजा किरकरा हुआ, ऐसा नहीं था की शो पर एक्शन में कमी थी, लेकिन क्राउड का रिएक्शन कुछ खास नहीं था। Get your YES! chants ready! #SDLive General Manager @WWEDanielBryan is kicking off the show RIGHT NOW on @USA_Network! pic.twitter.com/uWgdJllvpi — WWE (@WWE) December 20, 2017 वहीं दूसरी ओर बात करे स्मैकडाउन लाइव के शो की तो हमने यहां पर शानदार क्राउड देखा। हमें इस बात की खुशी है कि स्मैकडाउन के शो पर फैंस की प्रतिक्रिया अच्छी थी। जैसा की हम सब जानते हैं कि एक शो को शानदार बनाने में क्राउड का काफी योगदान रहता है।