बुरी बात: बिना किसी कारण के मेन इवेंट
आप एक ही रिंग में सिक्स वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर को एक साथ नहीं देख सकते हैं, शायद आप जिंदर को वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर नहीं मानते, लेकिन फिर भी 5 वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर एक रिंग में। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड के मेन इवेंट पर रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा, एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल, सैमी जेन, केविन ओवंस के बीच मैच हुआ।
सच कहें तो इस मैच का कोई मतलब नहीं था, ना हीं इस मैच को कराने का कोई भी एंगल। हमारे ख्याल से WWE को इन सारी चीजों पर ध्यान देने की बहुत जरुरत है।
Edited by Staff Editor