बुरी बात: क्लैश ऑफ चैंपियंस पर हार के बाद लूजर गायब
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर शार्लेट और नटालिया के बीच हुए मैच में शार्लेट ने जीत हासिल कर चैंपियनशिप रिटेन की, जिसके बाद नटालिया का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह ऑडियंस के सामने जरुर वापसी करेंगी, लेकिन हमें नहीं पता नतालिया ने ऐसा क्यों कहा?
ये सवाल इसलिए की क्योंकि नटालिया इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड पर नज़र नहीं आई। वहीं बैरिन कॉर्बिन भी शो से गायब थे। हमने इस हफ्ते नटालिया के ट्वीट के अलावा कुछ भी नहीं देखा।
Edited by Staff Editor