अच्छी बात: सुपर फन कॉमेडी मैच
कभी-कभी मॉनस्टर को कॉमेडी के कैरेक्टर में बुक किया जाता है और शायद यह उनकी अपील का अंत हैं। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर रुसेव, एडियन इंग्लिस बनाम द न्यू डे बीच मैच हुआ।
क्रिसमस के पास आते देख इस मैच में क्रिसमस थीम का इस्तेमाल किया गया। हमारा मानना है कि यह इस तरह के मैच 5 साल से ऊपर के लोगों के लिए नहीं हो सकता, हालांकि रुसेव, एडियन इंग्लिस और द न्यू डे इस मैच में काफी काम किया। उनका यह मैच एक सुपर फन कॉमेडी मैच था।
Edited by Staff Editor