मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैकडाउन लाइव का ये एपिसोड काफी शानदार रहा। ब्लू ब्रांड का परफॉर्मेंस मनी इन द बैंक पर तो कुछ खास नहीं था लेकिन इस एपिसोड पर हमें स्मैकडाउन का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मैकडाउन का ये शो पिछले कई शोज़ के मुकाबले काफी शानदार था हांलाकि शो पर सभी चीजें शानदार नहीं थी। शो पर अगर कुछ अच्छी चीजें थी तो कुछ बुरी चीजें भी थी।
अच्छी बात: आखिरकार रूसेव को मौका मिला
पिछले काफी समय से कई फैंस इस पल का इंतजार कर रहे थे जब रूसेव को बिग पुश मिले और वह WWE चैंपियनशिप के करीब पहुंचे। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर WWE चैंपियनशिप के लिए हुए गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मैच में रूसेव समेत 5 सुपरस्टार्स शामिल थे।
इस मुकाबले में रूसेव ने सभी को चौंकाते हुए जीत हासिल की और WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने का मौका भी हासिल किया। रूसेव अब WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से मुकाबला करते नज़र आएंगे।
बुरी बात: डेनियल ब्रायन बनाम ब्लजिन ब्रदर्स
किसी भी रैसलिंग प्रोमोशन में एक बेबीफेस को क्राउड की तरफ उतना चीयर नहीं किया जाता जितना डेनियल ब्रायन को चीयर किया जाता है। बावजूद इसके इस हफ्ते के शो पर डेनियल ब्रायन की खराब बुकिंग की गई। गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मैच के दौरान ब्लजिन ब्रदर्स जो कि इस मुकाबले का हिस्सा भी नहीं थे उन्होंने डेनियल ब्रायन पर आकर रिंग में हमला कर दिया। हमारे ख्याल से WWE की सबसे खराब बुकिंग में से बुकिंग थी।
अच्छी बात: डेनियल ब्रायन बनाम बिग ई
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर WWE चैंपियनशिप के लिए हुए गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मुकाबले की शुरूआत डेनियल ब्रायन बनाम बिग ई से शुरू हुई।
इसमें बिग ई की भले ही हार हुई हो लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। हम जानते हैं कि डेनियल ब्रायन रिंग में कितने शानदार हैं और बिग ई को उनके साथ मुकाबला करने का मौका मिलना उनके लिए काफी बड़ी बात है।
बुरी बात: एक और मौका
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर ब्लजिन ब्रदर्स बनाम ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के बीच मुकाबला हुआ। इससे पहले हाल ही में मनी इन द बैंक के किकऑफ शो पर स्मैकडाउन डाउन टैग टीम चैंपियनशिप के इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
मनी इन द बैंक पर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की हार हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्मैकडाउन पर एक और मौका दिया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अच्छी बात: सैनटी का शानदार डेब्यू
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर सैनटी ने शानदार तरीके से मेन रोस्टर डेब्यू किया। उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू करते ही द उसोज पर बुरी तरह से अटैक कर दिया।
पिछले काफी समय से फैंस सैनटी का मेन रोस्टर पर इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो पर खत्म हुआ। द उसोज पर हमला कर उन्होंने मेन रोस्टर पर अपने इरादें साफ कर दिए हैं।
बुरी बात: असुका का दबदबा खत्म होना
यह कहना गलत नहीं होगा कि असुका जिस तरह से NXT में मॉन्सटर के रूप में हावी रहती थीं वैसी इस समय बिल्कुल भी नहीं हैं। इस हफ्ते के एपिसोड पर कार्मेला और एल्सवर्थ के साथ उनके सैगमेंट को देखने के बाद लगता है कि उनका मेन दबदबा खत्म हो रहा है।
अच्छी बात: जैफ की वापसी
स्मैकडाउन के इस हफ्ते पर बैकस्टेज पर जैफ हार्डी ने अगल रूप में वापसी की। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को धमकी देते हुए कहा कि अब नाकामुरा के खिलाफ मुकाबला करने वाले हैं।
बुरी बात: द आइकोनिक्स
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर सबसे बुरी बात द आइकोनिक्स थी। इस एपिसोड पर हुआ उनका प्रोमो वाकई बेहद खराब था। हमारे ख्याल से उन्हें मेन रोस्टर पर लाने में जल्दबाजी की गई या ये भी हो सकता है कि NXT में उनकी बुकिंग अच्छी थी लेकिन यहां पर नहीं। तो ये थीं इस हफ्ते के स्मकैडाउन के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार