बुरी बात: डेनियल ब्रायन बनाम ब्लजिन ब्रदर्स
किसी भी रैसलिंग प्रोमोशन में एक बेबीफेस को क्राउड की तरफ उतना चीयर नहीं किया जाता जितना डेनियल ब्रायन को चीयर किया जाता है। बावजूद इसके इस हफ्ते के शो पर डेनियल ब्रायन की खराब बुकिंग की गई। गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मैच के दौरान ब्लजिन ब्रदर्स जो कि इस मुकाबले का हिस्सा भी नहीं थे उन्होंने डेनियल ब्रायन पर आकर रिंग में हमला कर दिया। हमारे ख्याल से WWE की सबसे खराब बुकिंग में से बुकिंग थी।
Edited by Staff Editor