अच्छी बात: डेनियल ब्रायन बनाम बिग ई
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर WWE चैंपियनशिप के लिए हुए गौंटलेट नंबर वन कंटेंडर मुकाबले की शुरूआत डेनियल ब्रायन बनाम बिग ई से शुरू हुई।
इसमें बिग ई की भले ही हार हुई हो लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। हम जानते हैं कि डेनियल ब्रायन रिंग में कितने शानदार हैं और बिग ई को उनके साथ मुकाबला करने का मौका मिलना उनके लिए काफी बड़ी बात है।
Edited by Staff Editor