रॉ के एपिसोड के बाद बारी थी स्मैकडाउन लाइव की। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड ओरेकल सेंटर, सीए से लाइव था। पिछले सप्ताह केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए सैगमेंट के बाद इस हफ्ते फैंस का ध्यान इसी ओर था। स्मैकडाउन लाइव के दो घंटे के शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। रॉ के निराशजनक एपिसोड के बाद स्मैकडाउन से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी, हालांकि हम यह नहीं कह सकते है कि स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन यह कल हुए रॉ के एपिसोड से बेहतर था। स्मैकडाउन के इस शो में कुछ अच्छी और बुरी बातें भी थी। अच्छी बात: लंबे समय बाद शार्लेट फ्लेयर को पुश नटालिया और नेओमी दोनों ही विमेंस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए निडर दिख रही हैं। लेकिन शार्लेट फ्लेयर के अचानक इस चैंपिनयशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के रुप में आने के बाद पूरे डिवीजन में विभाजन हो जाएगा। Making a grand entrance... well that's just #SecondNature for #TheQueen @MsCharlotteWWE! #SDLive pic.twitter.com/Bh5lzHBr8r — WWE (@WWE) September 20, 2017 यह वाकई बुरी बात होगी अगर शार्लेट को बाहर रखा जाता क्योंकि रॉ पर विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में उनका काफी योगदान रहा है। हम खुश है कि वह इन चीजों को पहले ही साबित कर चुकी हैं। नटालिया के साथ उनका एक शानदार मैच हो सकता है।