WWE SmackDown, 1 अगस्त 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

2299e-1501640071-800 (1)

क्लीवलैंड, ओहियो के क्वीकेन एरिना से इस हफ्ते का स्मैकडाउन शो लाइव था, जहां पर हमने इस एपिसोड में कई शानदार चीजें देखी, हालांकि शो पर कुछ ऐसा भी नहीं था, जिसे हम कह सकें की यह भयानक था। कई कमियों के बावजूद हम कह सकते है कि यह स्मैकडाउन का एक महत्वपूर्ण शो था जिसें हमें यहां उचित क्रेडिट देना चाहिए। जैसा की हम हफ्ते शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर सामने आते है इस बार भी हम आपको शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है, तो बिना किसी देरी के आइए एक नज़र डालते हैं।

अच्छी बात: हाईप क्रिएट करने के लायक

स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना और नाकमुरा का मैच काफी शानदार रहा, ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस मैच के हाईप क्रिएट होने के बाद समरस्लैम पर होने पर वाले मैच का प्रचार हो गया हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते सीना और नाकामुरा के बीच हुए मुकाबले में नाकामुरा ने जीत हासिल की है और अब वह WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए हैं।

बुरी बात: जॉन सीना चोटिल लग रहे थे

013a0-1501640599-800

सीना औऱ नाकामुरा के बीच हुए मैच में जब नाकामुरा ने सीना एक्पोलडर सुपलैक्स दिया तो ऐसा लगा कि सीना की गर्दन पर सही तरह से लैंड नहीं कर पाई। टीवी सेट पर देखने से ऐसा लग रहा था कि उनकी गर्दन में चोट लगी है।

हालांकि इसके सीना ने नाकामुरा का हाथ उठाया, इसके बाद नाकामुरा ने भी सीना से माफी मांगी।

अच्छी बात: हार में जीत

7e7da-1501641123-800

जेसन जॉर्डन और चाड गेबल के बीच इस बात को लेकर बहस हो सकती है कि कौन ज्यादा टेलेंटड है। इस हफ्ते रुसेव और गेबल के बीच एक एक्जबीशन मैच हुआ। जिसके बाद हम कह सकते है कि गेबल को भी जल्दी ही और बड़ा पुश मिलने की उम्मीद है। इस मैच में गेबल की भले ही हार हुई हो, लेकिन उनकी क्षमता और मूव्स देखकर हम कह सकते है कि उनकी हार में जीत हुई है और निश्चित रुप से एक स्टार का जन्म हुआ है।

बुरी बात: केवल एक बार दिखावा

4aa50-1501641748-800

हम जानते है कि गेस्ट एपिरियंस अच्छी बात है, लेकिन इसके बाद एक बड़ी अधूरी सी जगह छोड़ देना, शायद इस बात का कोई तुक नहीं बनता हैं। स्मैकडाउन पर आखिर क्यों खली और ऑर्टन को वापस नहीं लाया गया? इसके अलावा पिछले हफ्ते यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप की जो तस्वीर देखने को मिली, वह भी इस बार नहीं देखने को मिली।

अच्छी बात: समरस्लैम का प्लान चलना

c89e9-1501642101-800

हम इस बात से हैरान है कि ऑर्टन और रुसेव को एक सरप्राइज के रुप में समरस्लैम के लिए मुकाबले के लिए चुना गया हैं, लेकिन शायद इस बड़े प्रोग्राम को देखने से पहले हम इनके बीच कोई विवाद देखें। रुसवे और ऑर्टन के बीच होने वाला मुकाबला बिल्कुल ताजे मुकाबले की याद दिलाएगा, अब समरस्लैम पर देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मैच में क्या होता है।

बुरी बात: सैमी जेन का पतन

c8e12-1501642524-800

शायद कुछ लोग इस बात से असहमत हो सकते हैं लेकिन हमें लगता है कि सैमी जेन स्मैकडाउन की बजाय रॉ पर ज्यादा बेहतर थे। एडिन इंग्लिश से उनकी हार वाकई चौंकाने वाली थी। इसमें कोई शक नहीं है कि सैमी जेन एडियन इंग्लिस से ज्यादा प्रतिभाशाली और मनोरंजक सुपरस्टार हैं।

अच्छी बात: फ्रिडांगो कहां हैं?

e10e7-1501642928-800

हम जानते है कि इस सैगमेंट के काफी हिस्से हॉच पॉच वाले है, लेकिन यह फिर एक दिलचस्प सैगमेंट था। इस तरह के लाइट सैगमेंट हमेशा से मनोरंजक होते हैं। तो यह थी स्मैकडाउन के इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातें, जाते-जाते स्मैकडाउन लाइव की इस हफ्ते की एक शानदार तस्वीर सिर्फ आपके लिए। ce244-1501643120-800

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications