क्लीवलैंड, ओहियो के क्वीकेन एरिना से इस हफ्ते का स्मैकडाउन शो लाइव था, जहां पर हमने इस एपिसोड में कई शानदार चीजें देखी, हालांकि शो पर कुछ ऐसा भी नहीं था, जिसे हम कह सकें की यह भयानक था। कई कमियों के बावजूद हम कह सकते है कि यह स्मैकडाउन का एक महत्वपूर्ण शो था जिसें हमें यहां उचित क्रेडिट देना चाहिए। जैसा की हम हफ्ते शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर सामने आते है इस बार भी हम आपको शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है, तो बिना किसी देरी के आइए एक नज़र डालते हैं। अच्छी बात: हाईप क्रिएट करने के लायक स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना और नाकमुरा का मैच काफी शानदार रहा, ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस मैच के हाईप क्रिएट होने के बाद समरस्लैम पर होने पर वाले मैच का प्रचार हो गया हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते सीना और नाकामुरा के बीच हुए मुकाबले में नाकामुरा ने जीत हासिल की है और अब वह WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए हैं।