WWE स्मैकडाउन लाइव, 1 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन लाइव इस हफ्ते एक बेहतर शो था। रॉ में इस हफ्ते गोल्डबर्ग थे और कल के शो में कुछ पल काफी एंटरटेनिंग थे, लेकिन ब्लू ब्रैंड ने कुछ ऐसा किया, जोकि रॉ नहीं कर पाया। शुरुआत से लेकर अंत तक शो में फैंस की दिलचस्पी बनी रही और इसमें एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का क्राउड़ देखने लायक था और यहाँ तक कि जेबीएल ने भी शानदार काम किया और हम सबको हसने पर मजबूर कर दिया। आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात, 1- शानदार मेन इवेंट sd-1-best-1478053715-800 एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच एक शानदार मैच हुआ, बल्कि इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड अप किया गया। यह दोनों आपस में कई बार भिड़ चुके है, इसलिए इन दोनों को एक दूसरे के ताकत और कमजोरी का अनुमान है। जेबीएल के शब्दों में, यह शानदार था। मैच में जेम्स एल्सवर्थ के दखल देने की उम्मीद थी, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था। निश्चित ही इस स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से आगे ले जाया गया है। बुरी बात, 1- जेम्स एलिस? sd-2-worst-1478054814-800 आपका एक ही काम है, दाशा फ़्युंटेस। जहां एक तरह साशा बैंक्स इतिहास बना रहा है, तो दाशा स्मैकडाउन में गलतियाँ करी जा रही है। उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को जेम्स एलिस कहा। यह इतनी बड़ी गलती थी कि डीन एम्ब्रोज़ को ऑन एयर इसे सही करना पड़ा। उम्मीद करते है, वो आगे ऐसी गलतियाँ ना करे। अच्छी बात, 2- इंटर ब्रैंड चैलेंज sd-2-best-2-1478054459-800 रॉ vs स्मैकडाउन हमेशा ही शानदार रहता है। ब्रैंड स्पलिट के बाद एक चीज जो अच्छी लगती है कि दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने। इस हफ्ते इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर ने सर्वाइवर सीरीज में अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया। इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है कि यह सच में कोई चैलेंज है, या फिर मिज और जिगलर की कहानी का कोई एंगल है। अगले हफ्ते यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनका रॉ में उनका चैलेंज कौन स्वीकार करता है। बुरी बात, 2- इंटर ब्रैंड प्रोमोशन goldberg-1478055402-800 हम सबको पता है कि ब्रॉक लैसनर vs बिल गोल्डबर्ड एक बड़ा मैच है और हमें यह बात भी पता है रॉ और स्मैकडाउन हर हफ्ते एक दूसरे से बेहतर दिखने की कोशिश करते है, साथ ही में दोनों के बीच रेटिंग्स की लड़ाई भी है। लेकिन इसके बावजूद मोरो रैनैलो सर्वाइवर सीरीज में लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को प्रोमोट करते नज़र आए। जब WWE ही इंटर ब्रैंड वॉर को गंभीरता से नहीं ले रही है, तो फैंस भी इसे गंभीरता से क्यों लेंगे? अच्छी बात, 3- एलेक्सा ब्लिस alexa-1478055201-800 एलेक्सा ब्लिस रिंग के अंदर शानदार है, उनकी स्किल्स सिर्फ यही तक सीमित नहीं है, वो माइक के साथ भी शानदार काम करती है और उनके चहेरे पर वो साफ दिखता भी है। इस साल NXT से जितनी भी विमेन्स आई है, उनमें से उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें NXT में कभी भी चमकने का मौका नहीं मिला और वो ना ही कभी NXT विमेन्स चैम्पियन नहीं बन पाई। हम उम्मीद कर सकते है कि स्मैकडाउन लाइव में उन्हें उनका मौका जरूर मिलेगा। उन्होंने आज के सेगमेंट में कार्मेला को भी शानदार बना दिया। बुरी बात, 3- बेकार मुक़ाबले sd-1-worst-1478054329-800 आज रात हुए फिर चाहे रैंडी ऑर्टन का नो डिसक्वालिफ़िकेशन मुक़ाबला हो, अमेरिकन एल्फा vs स्पिरिट स्क्वाड का मैच, या फिर द उसोस vs द हैडबैंगर्स का मैच यह सब स्कवैश मैच थे। इसकी तुलना अगर रॉ से की जाए, तो वहाँ सिजेरो और शेमस का शाइनिंग स्टार्स के साथ अच्छा मैच था, या तक कि नाया जैक्स और बेली के बीच भी शानदार रैसलिंग मैच हुआ। अगर स्मैकडाउन में इनरिंग एक्शन की कमी देखने को मिली। अच्छी बात, 4- हील miz-1478055662-800 एजे स्टाइल्स को क्राउड़ से बेबीफेस से ज्यादा समर्थन मिलता है। केविन ओवंस को भी कम प्यार नहीं मिलता। यह दोनों काफी कोशिश करते है कि क्राउड़ उन्हें पसंद ना करे, लेकिन यह काम द मिज काफी अच्छे से करते है। वो मौजूदा समय में सबसे अच्छे हील है और उनका सेगमेंट देखने लायक होते है। बुरी बात, 4- सुपरनैचुरल रैंडी ऑर्टन randy-orton-halloween-1478055936-800 रैंडी ऑर्टन की आँखों को क्या हो गया था? इस तरह के आइडिया से WWE और उनकी क्रिएटिव टीम को बचना चाहिए। अंत में इस शो को हम 10 में से 7.5 अंक देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now