स्मैकडाउन लाइव इस हफ्ते एक बेहतर शो था। रॉ में इस हफ्ते गोल्डबर्ग थे और कल के शो में कुछ पल काफी एंटरटेनिंग थे, लेकिन ब्लू ब्रैंड ने कुछ ऐसा किया, जोकि रॉ नहीं कर पाया। शुरुआत से लेकर अंत तक शो में फैंस की दिलचस्पी बनी रही और इसमें एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का क्राउड़ देखने लायक था और यहाँ तक कि जेबीएल ने भी शानदार काम किया और हम सबको हसने पर मजबूर कर दिया। आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात, 1- शानदार मेन इवेंट एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच एक शानदार मैच हुआ, बल्कि इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड अप किया गया। यह दोनों आपस में कई बार भिड़ चुके है, इसलिए इन दोनों को एक दूसरे के ताकत और कमजोरी का अनुमान है। जेबीएल के शब्दों में, यह शानदार था। मैच में जेम्स एल्सवर्थ के दखल देने की उम्मीद थी, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था। निश्चित ही इस स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से आगे ले जाया गया है। बुरी बात, 1- जेम्स एलिस? आपका एक ही काम है, दाशा फ़्युंटेस। जहां एक तरह साशा बैंक्स इतिहास बना रहा है, तो दाशा स्मैकडाउन में गलतियाँ करी जा रही है। उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को जेम्स एलिस कहा। यह इतनी बड़ी गलती थी कि डीन एम्ब्रोज़ को ऑन एयर इसे सही करना पड़ा। उम्मीद करते है, वो आगे ऐसी गलतियाँ ना करे। अच्छी बात, 2- इंटर ब्रैंड चैलेंज रॉ vs स्मैकडाउन हमेशा ही शानदार रहता है। ब्रैंड स्पलिट के बाद एक चीज जो अच्छी लगती है कि दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने। इस हफ्ते इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर ने सर्वाइवर सीरीज में अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया। इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है कि यह सच में कोई चैलेंज है, या फिर मिज और जिगलर की कहानी का कोई एंगल है। अगले हफ्ते यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनका रॉ में उनका चैलेंज कौन स्वीकार करता है। बुरी बात, 2- इंटर ब्रैंड प्रोमोशन हम सबको पता है कि ब्रॉक लैसनर vs बिल गोल्डबर्ड एक बड़ा मैच है और हमें यह बात भी पता है रॉ और स्मैकडाउन हर हफ्ते एक दूसरे से बेहतर दिखने की कोशिश करते है, साथ ही में दोनों के बीच रेटिंग्स की लड़ाई भी है। लेकिन इसके बावजूद मोरो रैनैलो सर्वाइवर सीरीज में लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को प्रोमोट करते नज़र आए। जब WWE ही इंटर ब्रैंड वॉर को गंभीरता से नहीं ले रही है, तो फैंस भी इसे गंभीरता से क्यों लेंगे? अच्छी बात, 3- एलेक्सा ब्लिस एलेक्सा ब्लिस रिंग के अंदर शानदार है, उनकी स्किल्स सिर्फ यही तक सीमित नहीं है, वो माइक के साथ भी शानदार काम करती है और उनके चहेरे पर वो साफ दिखता भी है। इस साल NXT से जितनी भी विमेन्स आई है, उनमें से उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें NXT में कभी भी चमकने का मौका नहीं मिला और वो ना ही कभी NXT विमेन्स चैम्पियन नहीं बन पाई। हम उम्मीद कर सकते है कि स्मैकडाउन लाइव में उन्हें उनका मौका जरूर मिलेगा। उन्होंने आज के सेगमेंट में कार्मेला को भी शानदार बना दिया। बुरी बात, 3- बेकार मुक़ाबले आज रात हुए फिर चाहे रैंडी ऑर्टन का नो डिसक्वालिफ़िकेशन मुक़ाबला हो, अमेरिकन एल्फा vs स्पिरिट स्क्वाड का मैच, या फिर द उसोस vs द हैडबैंगर्स का मैच यह सब स्कवैश मैच थे। इसकी तुलना अगर रॉ से की जाए, तो वहाँ सिजेरो और शेमस का शाइनिंग स्टार्स के साथ अच्छा मैच था, या तक कि नाया जैक्स और बेली के बीच भी शानदार रैसलिंग मैच हुआ। अगर स्मैकडाउन में इनरिंग एक्शन की कमी देखने को मिली। अच्छी बात, 4- हील एजे स्टाइल्स को क्राउड़ से बेबीफेस से ज्यादा समर्थन मिलता है। केविन ओवंस को भी कम प्यार नहीं मिलता। यह दोनों काफी कोशिश करते है कि क्राउड़ उन्हें पसंद ना करे, लेकिन यह काम द मिज काफी अच्छे से करते है। वो मौजूदा समय में सबसे अच्छे हील है और उनका सेगमेंट देखने लायक होते है। बुरी बात, 4- सुपरनैचुरल रैंडी ऑर्टन रैंडी ऑर्टन की आँखों को क्या हो गया था? इस तरह के आइडिया से WWE और उनकी क्रिएटिव टीम को बचना चाहिए। अंत में इस शो को हम 10 में से 7.5 अंक देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता