स्मैकडाउन लाइव इस हफ्ते एक बेहतर शो था। रॉ में इस हफ्ते गोल्डबर्ग थे और कल के शो में कुछ पल काफी एंटरटेनिंग थे, लेकिन ब्लू ब्रैंड ने कुछ ऐसा किया, जोकि रॉ नहीं कर पाया। शुरुआत से लेकर अंत तक शो में फैंस की दिलचस्पी बनी रही और इसमें एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं थी।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का क्राउड़ देखने लायक था और यहाँ तक कि जेबीएल ने भी शानदार काम किया और हम सबको हसने पर मजबूर कर दिया।
आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
Published 03 Nov 2016, 17:43 IST