रॉ vs स्मैकडाउन हमेशा ही शानदार रहता है। ब्रैंड स्पलिट के बाद एक चीज जो अच्छी लगती है कि दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने। इस हफ्ते इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर ने सर्वाइवर सीरीज में अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया। इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है कि यह सच में कोई चैलेंज है, या फिर मिज और जिगलर की कहानी का कोई एंगल है। अगले हफ्ते यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनका रॉ में उनका चैलेंज कौन स्वीकार करता है।
Edited by Staff Editor