WWE SmackDown, 2 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

af88c-1514948009-800

स्मैकडाउन लाइव को WWE का B शो कहा जाता है और इस हफ्ते के शो को देखते हुए ऐसा लगा कि ये बात सच है। फ्लोरिडा के एमवे सेंटर से आयोजित इस हफ्ते के शो को देखते हुए ऐसा लगा कि इसमें कुछ कमी है।

रॉयल रम्बल को लेकर स्मैकडाउन का बिल्ड अप औसत रहा है। जहां सर्वाइवर सीरीज को लेकर स्मैकडाउन और रॉ में इतना बिल्ड अप किया गया था, वहीं बिग फ़ोर पीपीवी में से एक रॉयल रम्बल को लेकर कोई बड़ी तैयारी दिखती नज़र नहीं आ रही। लेकिन इन सब के बावजूद शो में हमे कुछ अच्छी चीजें भी देखने मिली।

ये रही इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी बात: बैकी लिंच की वापसी

इस हफ्ते द रायट स्क्वॉड ने वैलकमिंग कमेटी को बड़े आसानी से हरा दिया। उनकी जीत से शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी क्योंकि इस समय रायट स्क्वॉड अपने बेहतरीन मोमेंटम के साथ बढ़ रही है।

इसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा की जिसपर शार्लेट फ्लेयर ने दखल देते हुए WWE यूनिवर्स को अपने दो दोस्तों से मिलवाया। उनकी पहली दोस्त नओमी थीं तो दूसरी बैकी लिंच।

रायट स्क्वॉड ने लिंच पर हमला किया था जिसके बाद स्टोरीलाइन के तहत वो चोटिल थीं। हाल ही में वो मरीन 6 की शूटिंग कर के लौट रही हैं। उनकी वापसी पर दर्शक बेहद खुश हुए।

#1 बुरी बात: शो में अथॉरिटी फिगर

11-09-59-c93e1-1514950510-500

इस समय स्मैकडाउन लाइव पर सबसे लोकप्रिय भिड़ंत किसी दो रैसलर्स के बीच नहीं बल्कि शो के दो अथॉरिटी फिगर के बीच चल रही है। एक जो पार्ट टाइम रैसलर हैं तो वहीं दूसरे को रैसलिंग करने की अनुमति नहीं मिल रही है।

हम सब एजे स्टाइल्स और सैमी जेन की काबिलियत जानते हैं और दोनों को अगर मौका मिलता तो वो शो की सारी चमक छीन लेते। लेकिन शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

अगर ये भिड़ंत डेनियल ब्रायन के रिंग वापसी की ओर बढ़ रही है तो अच्छी बात है नहीं तो इस फिउड का कोई मतलब दिखाई नहीं दे रहा। अगर कंपनी स्मैकडाउन में शेन से फोकस हटाकर रैसलर्स पर डालें तो अच्छा होगा।

#2 अच्छी बात: द न्यू डे का सिंगल्स करियर

11-10-18-79c58-1514950968-500

पिछले साल स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में द न्यू डे ने सिंगल्स मैचों में हिस्सा लेने का जिक्र किया था। टैग टीम की जगह सिंगल्स करियर में उन्हें ज्यादा रुचि है।

टूर्नामेंट का हिस्सा बने ज़ेवियर वुड्स शायद सिंगल्स करियर की ओर बढ़ चुके हैं। टैग टीम डिवीज़न में द न्यू डे ने काफी कुछ हासिल किया है और अब उन्हें आगे बढ़ने की ज़रूरत है।

#2 बुरी बात: पूरी तरह नया

11-10-36-25a99-1514951468-500

NXT की तुलना में मुख्य रोस्टर बहुत अलग है। रायट स्क्वॉड इतने बड़े मंच के लिए तैयार नहीं थी। शायद मैच के दैरान हुई गलती की बात हो या फिर पोस्ट मैच प्रोमो की, रायट स्क्वॉड ने हमे आकर्षित नहीं किया। उन्हें NXT में और लम्बे समय तक रखने की ज़रूरत थी।

यहां पर हम साराह लोगन के कार्टव्हील का खास जिक्र करना चाहेंगे। इसे सही ढंग से पूरा नहीं किया गया था। हम उम्मीद करते हैं कि वो इसपर काम करें और इसे ठीक से करें।

#3 अच्छी बात: रूसेव का म्यूजिकल परफॉरमेंस

11-10-54-c6c81-1514951820-500

रूसेव को हील रूप से हटकर काम करते हुए देखने मे अच्छा लग रहा है। कॉमेडी किरदार में दर्शक उनके काम को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते वो अपने पार्टनर की बजाय खुद ही गाना गाने लगे और दर्शकों ने उसे पसंद किया।

रुसेव की कुछ बातें हैं जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दर्शक अपने आप को उनसे आसानी से जोड़ लेते हैं।

#3 बुरी बात: ब्लजिन ब्रदर्स की कहानी

11-11-13-1f339-1514952184-500

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोवन और हार्पर की ब्रीजांगो से लगातार तीसरी भिड़ंत हुई। WWE पहले ही अपनी बात साफ कर चुकी है। ब्लजिन ब्रदर्स सबसे खतरनाक है उन्हें रोकना आसान काम नहीं।

अब लगता है ब्लजिन ब्रदर्स की भिड़ंत द एस्सेंशन से होगी और पता नहीं ये अच्छा बिल्ड अप है या नहीं। द एस्सेंशन के किरदार को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की गयी।

#4 अच्छी/बुरी बात: रॉयल रम्बल के लिए हैंडीकैप मैच

11-11-34-a3cd6-1514952502-500

रॉयल रम्बल के लिए हम एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की मांग कर रहे थे लेकिन इसके जगह हमे तीनों रैसलर्स के साथ हैंडीकैप मैच मिला।

इसपर हमे खुश होना चाहिए या नहीं इसके बारे में हमे कुछ पक्का पता नहीं। इसे लेकर कई चीजों को साफ करने की ज़रूरत है। स्टाइल्स जैसे रैसलर के खिलाफ सिंगल्स मैच में ज्यादा फायदा होता।

लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications