#2 अच्छी बात: द न्यू डे का सिंगल्स करियर
पिछले साल स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में द न्यू डे ने सिंगल्स मैचों में हिस्सा लेने का जिक्र किया था। टैग टीम की जगह सिंगल्स करियर में उन्हें ज्यादा रुचि है।
टूर्नामेंट का हिस्सा बने ज़ेवियर वुड्स शायद सिंगल्स करियर की ओर बढ़ चुके हैं। टैग टीम डिवीज़न में द न्यू डे ने काफी कुछ हासिल किया है और अब उन्हें आगे बढ़ने की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor