#2 बुरी बात: पूरी तरह नया
NXT की तुलना में मुख्य रोस्टर बहुत अलग है। रायट स्क्वॉड इतने बड़े मंच के लिए तैयार नहीं थी। शायद मैच के दैरान हुई गलती की बात हो या फिर पोस्ट मैच प्रोमो की, रायट स्क्वॉड ने हमे आकर्षित नहीं किया। उन्हें NXT में और लम्बे समय तक रखने की ज़रूरत थी।
यहां पर हम साराह लोगन के कार्टव्हील का खास जिक्र करना चाहेंगे। इसे सही ढंग से पूरा नहीं किया गया था। हम उम्मीद करते हैं कि वो इसपर काम करें और इसे ठीक से करें।
Edited by Staff Editor