भले ही मनी इन द बैंक लैडर मैच ने सभी को संतुष्ट नहीं किया हो, लेकिन इससे स्मैकडाउन लाइव में रैसलिंग कम्युनिटी की दिलचस्पी ज़रूर बढ़ा दी। पे पर व्यू के बाद वाला रॉ अच्छा शो था जिसमें कहानी बिग कैस के आस पास बनी हुई थी। मजेदार बात ये है कि स्मैकडाउन लाइव की कहानी असली गर्लफ्रैंड, कार्मेला के आस पास बनाई गई थी। पूरा शो इसी पर आधारित था और इसने मनी इन द बैंक के असंतुष्ट प्रसंशकों को खुश कर दिया। यहां पर हम इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे:
#1 अच्छी बात: कार्मेला छा गयी
कार्मेला का मिज़ मनी इन द बैंक बनने के पीछे हमारी केवल एक समस्या थी, की क्या वो सेंटर स्टेज लेकर बेहतरीन काम कर सकती हैं? और हमें खुशी है कि उन्होंने ऐसा कर दिखाया। भले ही इस समय उनसे उनका ख़िताब वापस छीन लिया गया हो, लेकिन इससे उनके किरदार का बिल्ड अप हुआ। उनके साथ जेम्स एल्सवर्थ हैं जिन्हें जल्द ही दर्शकों का ग़ुस्सा मिल जाता है। कार्मेला इससे अलग होकर खुद एक बड़ी स्टार बन सकती है।
#1 बुरी बात: नेओमी का प्रोमो
इस हफ्ते तो कार्मेला काफी चमकी लेकिन कहीं न कहीं नेओमी की चमक फीकी पड़ गयी। उनका प्रोमो उबाऊ था, लिखा हुआ था और इसमें हमे ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखी। इसके उल्ट जब लाना इसका हिस्सा बनी तो वो ज्यादा अच्छा लगी। वैसा इसका पूरा दोष नाओमी पर नहीं थोंपा जा सकता। मनी इन द बैंक लैडर मैच के बाद टॉकिंग स्मैक शो पर हमने देखा कि नेओमी बिना लिखी लाइनें बोलने में कितनी अच्छी है। नहीं तो लिखी हुई लाइनें बोलने के लिए नेओमी को एलेक्सा ब्लिस से कुछ सीखना पड़ेगा।
#2 अच्छी बात: ये जोड़ी पहले बनाई जा चुकी है
पहली बार जब ये दोनों रिंग में मीले तब उनका मैच फीका नज़र आया। इस हफ्ते वापस उनकी भिड़ंत हुई और बैकलैश पर हुई इनकी सुर्खियों के हिस्सा से उन्होंने खेल दिखाया। MMA होल्ड के साथ दोनों स्टार्स ने टीवी दर्शकों के लिए एक शानदार कहानी पेश की। शिंसुके नाकामुरा और डॉल्फ ज़िगलर दोनों एकदूसरे को ना पसंद करते हैं। ये मैच पे पर व्यू पर किया जा सकता था और इससे सभी को खुशी होती। इससे डॉल्फ ज़िगलर का स्तर बढ़ा और शिंसुके नाकामुरा उनसे भी बड़े स्टार नज़र आएं। नोट्स लिखते समय हमने इसे खराब बातों के कॉलम में रखा था और डर रहे थे कि इससे नाकामुरा के छवि को बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ।
#2 बुरी बात: मारिया और माइक नहीं दिखे
मनी इन द बैंक लैडर मैच के "अच्छी और बुरी बातों" में हमने मारिया और माइक के सैगमेंट में हमने बताया था कि हम उनके प्रसंशक नहीं हैं। अंदर ही अंदर हम उम्मीद कर रहे थे कि स्मैकडाउन लाइव के शो पर ये कुछ अच्छा कर दिखाएंगे। लेकिन इस हफ्ते ये प्रेमी जोड़ी शो पर नज़र नहीं आई। क्या दोनों को वापस अंडरकार्ड में भेज दिया गया है? शायद ऐसा हो सकता हैं क्योंकि दोनों स्टार्स मौजूदा स्मैकडाउन लाइव के रॉस्टर की बराबरी नहीं कर पाएंगे। इन दोनों को टीवी पर ज्यादा समय बिताने की ज़रूरत है नहीं तो दोनों अपनी चमक खो बैठेंगे।
#3 अच्छी बात: वापसी कर रहे सुपरस्टार्स
चैड गैबल ने केविन ओवन्स का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप के लिए ओपन चैलेंज स्वीकार कर लिया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो आज ही ऑहियो के डेटन में रहने आएं हैं। हालांकि मैच ज्यादा देर नहीं चला लेकिन गैबल ने कुछ समय मे ही अच्छे मूव्स दिखाएं और ओवन्स मास्टर की तरह जीत गए । यहां गैबल की परफॉरमेंस ने उन्हें भी एक स्टार बना दिया। इसके अलावा मेन इवेंट में ल्यूक हार्पर को देखकर हमे खुशी हुई। इसके अलावा हमें टाय डिलिंजर के मैच से निराश हुई हालांकि वो काफी समय बाद वापस आएं थे।
#3 बुरी बात: कोई नया फिउड नहीं
खराब फिनिश हमेशा पुरानी स्टोरीलाइन की ओर इशारा करती है। MITB में ऐसा ही हुआ और हम समझ गए कि स्मैकडाउन लाइव पर वापसी पुरानी स्टोरीलाइन चलेंगी। इस हफ्ते MITB के बाद हमें एक भी नया फिउड देखने नहीं मिला। यहां पर केवल द हाइप ब्रोस को टैग टीम में शामिल होते देखा। इसका मतलब अगले महीने तक हमे द उसोज़ बनाम द न्यू डे, रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल और केविन ओवन्स बनाम एजे स्टाइल्स का मैच देखने मिलेगा।
#4 सबसे अच्छी बात: अगले हफ्ते महिलाओं के MITB का रीमैच
डेनियल ब्रायन की उपस्थिति ने शो में जान भर दिया। कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस अब रैसलिंग नहीं कर रहा ये देख बुरा लगता है लेकिन अच्छी बात ये है कि वो आज भी स्मैकडाउन लाइव की कमान संभालें हुए हैं। अगले हफ्ते के शो के लिए दर्शकों को उत्साहित करने का उनका तरीका कमाल का था। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी