#2 अच्छी बात: ये जोड़ी पहले बनाई जा चुकी है
पहली बार जब ये दोनों रिंग में मीले तब उनका मैच फीका नज़र आया। इस हफ्ते वापस उनकी भिड़ंत हुई और बैकलैश पर हुई इनकी सुर्खियों के हिस्सा से उन्होंने खेल दिखाया। MMA होल्ड के साथ दोनों स्टार्स ने टीवी दर्शकों के लिए एक शानदार कहानी पेश की। शिंसुके नाकामुरा और डॉल्फ ज़िगलर दोनों एकदूसरे को ना पसंद करते हैं। ये मैच पे पर व्यू पर किया जा सकता था और इससे सभी को खुशी होती। इससे डॉल्फ ज़िगलर का स्तर बढ़ा और शिंसुके नाकामुरा उनसे भी बड़े स्टार नज़र आएं। नोट्स लिखते समय हमने इसे खराब बातों के कॉलम में रखा था और डर रहे थे कि इससे नाकामुरा के छवि को बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor