#2 बुरी बात: मारिया और माइक नहीं दिखे
मनी इन द बैंक लैडर मैच के "अच्छी और बुरी बातों" में हमने मारिया और माइक के सैगमेंट में हमने बताया था कि हम उनके प्रसंशक नहीं हैं। अंदर ही अंदर हम उम्मीद कर रहे थे कि स्मैकडाउन लाइव के शो पर ये कुछ अच्छा कर दिखाएंगे। लेकिन इस हफ्ते ये प्रेमी जोड़ी शो पर नज़र नहीं आई। क्या दोनों को वापस अंडरकार्ड में भेज दिया गया है? शायद ऐसा हो सकता हैं क्योंकि दोनों स्टार्स मौजूदा स्मैकडाउन लाइव के रॉस्टर की बराबरी नहीं कर पाएंगे। इन दोनों को टीवी पर ज्यादा समय बिताने की ज़रूरत है नहीं तो दोनों अपनी चमक खो बैठेंगे।
Edited by Staff Editor