#3 अच्छी बात: वापसी कर रहे सुपरस्टार्स
चैड गैबल ने केविन ओवन्स का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप के लिए ओपन चैलेंज स्वीकार कर लिया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो आज ही ऑहियो के डेटन में रहने आएं हैं। हालांकि मैच ज्यादा देर नहीं चला लेकिन गैबल ने कुछ समय मे ही अच्छे मूव्स दिखाएं और ओवन्स मास्टर की तरह जीत गए । यहां गैबल की परफॉरमेंस ने उन्हें भी एक स्टार बना दिया। इसके अलावा मेन इवेंट में ल्यूक हार्पर को देखकर हमे खुशी हुई। इसके अलावा हमें टाय डिलिंजर के मैच से निराश हुई हालांकि वो काफी समय बाद वापस आएं थे।
Edited by Staff Editor