#3 बुरी बात: कोई नया फिउड नहीं
खराब फिनिश हमेशा पुरानी स्टोरीलाइन की ओर इशारा करती है। MITB में ऐसा ही हुआ और हम समझ गए कि स्मैकडाउन लाइव पर वापसी पुरानी स्टोरीलाइन चलेंगी। इस हफ्ते MITB के बाद हमें एक भी नया फिउड देखने नहीं मिला। यहां पर केवल द हाइप ब्रोस को टैग टीम में शामिल होते देखा। इसका मतलब अगले महीने तक हमे द उसोज़ बनाम द न्यू डे, रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल और केविन ओवन्स बनाम एजे स्टाइल्स का मैच देखने मिलेगा।
Edited by Staff Editor