WWE SmackDown, 21 नवंबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

19-54-12-e5efd-1511321081-500

टेक्सस के हॉस्टन से ये लगातार चौथी रात थी जहां से WWE शो का इवेंट आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत NXT टेकओवर: वॉरगेम्स से हुआ। जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज, मंडे नाइट रॉ और फिर स्मैकडाउन लाइव आयोजित हुआ। दो घंटे के शो में काफी कुछ हुआ जिससे शो में रोमांच बना रहा और इसलिए हम इसे पॉजिटिव रेटिंग देते हैं। लेकिन बाकी एपिसोड की तरह ही इसमें भी थोड़ी खामियां थी। यहां इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करेंगे।

#1 अच्छी बात: मुख्य स्टोरीलाइन को लम्बा रखा गया

शो में पूरे समय ऐसा दिखाया गया कि सर्वाइवर सीरीज पर स्मैकडाउन के विरोध में खड़े होने वाले सैमी जेन और केविन ओवन्स को शेन मैकमैहन शो से बाहर निकाल देंगे। लेकिन फिर उन्हें डेनियल ब्रायन ने बचा लिया और शाम को लंबरजैक मैच में बुक कर दिया। इस बुकिंग के बाद जो हुआ उसमें हमारी दिलचस्पी है। सैमी जेन और केविन ओवन्स दोनों बैकस्टेज जाकर सभी स्टार्स को शेन मैकमैहन के खिलाफ भड़काने लगे। ताकि वो सभी लंबरजैक मैच में उनकी मदद करें।

बॉबी रुड और बैरन कॉर्बिन को दोनों भड़काने में असफल रहे लेकिन वहीं रुसेव और एडन इंग्लिश को उन्होंने अपनी ओर शामिल कर लिया। मुख्य इवेंट मैच में रुसेव और एडन इंग्लिश ने अहम भूमिका निभाई। ये स्टोरीलाइन अच्छी थी जिससे पूरा शो मजेदार बन गया।

#1 बुरी बात: ग्रैंड फिनाले

19-54-17-dbe34-1511321457-500

जाते जाते शेन मैकमैहन ने डेनियल ब्रायन से मुख्य इवेंट के बाद केविन ओवन्स और सैमी जेन को शो निकाल देने की बात कही। इसलिए हम उम्मीद कर रहे थे कि शो के अंत मे कुछ बड़ा देखने मिलेगा। लेकिन शो के अंत मे जब मैच खत्म हो गया तो डेनियल ब्रायन ने केविन ओवन्स को सजा देते हुए उनकी बुकिंग अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के खिलाफ की। इसका अंत थोड़ा अजीब हुआ क्योंकि हम सब कुछ और होने की उम्मीद लगाए बैठे थे।

रैंडी ऑर्टन का सामना करना कोई सजा नहीं है। ट्विटर पर चल रहे दोनों के झगड़े से ये बात साफ है कि उनके बीच फिउड होगा। हम बस उम्मीद करते हैं कि वो दिलचस्प हो।

#2 अच्छी बात: आगे होने लायक फिउड

19-54-39-16db3-1511322252-500

यहां से कहानी के दो मजेदार भाग है। पहले भाग में हम शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच किसी तरह के तनाव के बाद फिउड की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में हम केविन ओवन्स द्वारा सैमी जेन को धोखा देने की उम्मीद कर रहे हैं। लंबरजैक मैच में जब अफरातफरी मची तब जेन ने ओवन्स की मदद की लेकिन मैच के बाद ओवन्स, जेन को बचाने नहीं आएं। इस बात का फायदा उठाकर WWE को आगे स्टोरीलाइन बढ़ानी चाहिए।

#2 बुरी बात: दो शो, एक ही कहानी?

19-54-57-39e52-1511322640-500

रॉ के शो में हमे जैसा नज़ारा देखने मिला वैसा ही कुछ स्मैकडाउन लाइव पर भी हुआ। जहां रॉ पर पेज ने वापसी की तो उनके साथ मैंडी रोज और सोन्या डेविल ने मुख्य रोस्टर डेब्यू करते हुए रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस पर हमला किया। थोड़ी हैरानी इस बात को लेकर हुई कि स्मैकडाउन पर भी ऐसी ही एक स्टोरी आगे बढ़ाई जा रही है। रूबी रायट, लिव मॉर्गन और सारा लोगन ने स्मैकडाउन में डेब्यू करते हुए महिला डिवीज़न पर हमला शुरू कर दिया।

पेज की तुलना में रूबी रायट लोकप्रिय नाम नहीं हैं। इसलिए उन्हें इस अंदाज में लेकर आने की जगह उनके लोकप्रियता को लेकर काम किया जाता तो अच्छा हुआ होता।

#3 अच्छी बात: दानवों की टैग टीम

19-55-17-fe7b9-1511323062-500

अफवाहें थी कि इस हफ्ते ऑथर्स ऑफ पेन स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करेगी लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर ऐसा होता तो बल्जिन ब्रदर्स की वापसी फीकी पड़ जाती।

ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन दोनों ने अपने विरोधी द हाइप ब्रोस को रिंग में ढेर कर डाला। दोनों की एंट्रेंस म्यूजिक और एंट्री कमाल की थी। मैच का मजेदार लम्हा वो था जहां रोवन को जगाने के लिए हार्पर ने उन्हें थप्पड़ मारा। उम्मीद करते हैं उनका गिमिक लम्बा चले।

#3 बुरी बात: फिउड को लम्बा करना

19-55-36-9b7a9-1511323437-500

इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत में हमे पता चला कि जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला ख़िताबी मैच इस शो पर नहीं बल्कि क्लैश ऑफ चैंपियंस पर होगा।

एजे स्टाइल्स को रिंग में काम करते देखना अच्छा लगता है लेकिन जिंदर महल के साथ उनके फिउड को एक महीने और लम्बा खींचना शायद सही विकल्प न हो। रोस्टर में जिंदर महल के अलावा रैंडी ऑर्टन, बॉबी रुड और शिंस्के नाकामुरा जैसे रैसलर हैं जिनके साथ उनके मैचेस होने चाहिए था।

#4 अच्छी बात: पॉल हेमन का बयान

19-55-53-84f26-1511323839-500

सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के हाथों एजे स्टाइल्स की हार हुई लेकिन अपने प्रदर्शन से स्टाइल्स ने लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन का सम्मान हासिल कर लिया। इसका वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा चुका था लेकिन उसे एक बार दोबारा स्मैकडाउन लाइव पर दिखाया गया।

हेमन ने स्टाइल्स की तुलना शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट जैसे दिग्गज रैसलर्स से की और कहा कि स्टाइल्स ने उनके रैसलिंग स्किल को और अच्छे से WWE में पेश किया है। ये बात इसलिए बेहद खास है क्योंकि हेमन को अपने क्लाइंट के अलावा किसी और कि तारीफ करने के लिए नहीं जाना जाता। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी