टेक्सस के हॉस्टन से ये लगातार चौथी रात थी जहां से WWE शो का इवेंट आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत NXT टेकओवर: वॉरगेम्स से हुआ। जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज, मंडे नाइट रॉ और फिर स्मैकडाउन लाइव आयोजित हुआ। दो घंटे के शो में काफी कुछ हुआ जिससे शो में रोमांच बना रहा और इसलिए हम इसे पॉजिटिव रेटिंग देते हैं। लेकिन बाकी एपिसोड की तरह ही इसमें भी थोड़ी खामियां थी। यहां इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करेंगे। #1 अच्छी बात: मुख्य स्टोरीलाइन को लम्बा रखा गया शो में पूरे समय ऐसा दिखाया गया कि सर्वाइवर सीरीज पर स्मैकडाउन के विरोध में खड़े होने वाले सैमी जेन और केविन ओवन्स को शेन मैकमैहन शो से बाहर निकाल देंगे। लेकिन फिर उन्हें डेनियल ब्रायन ने बचा लिया और शाम को लंबरजैक मैच में बुक कर दिया। इस बुकिंग के बाद जो हुआ उसमें हमारी दिलचस्पी है। सैमी जेन और केविन ओवन्स दोनों बैकस्टेज जाकर सभी स्टार्स को शेन मैकमैहन के खिलाफ भड़काने लगे। ताकि वो सभी लंबरजैक मैच में उनकी मदद करें। Another alliance attempt for @FightOwensFight & @SamiZayn = another big N-O, this time from @REALBobbyRoode! #SDLive pic.twitter.com/0xlJrjourg — WWE Universe (@WWEUniverse) November 22, 2017 बॉबी रुड और बैरन कॉर्बिन को दोनों भड़काने में असफल रहे लेकिन वहीं रुसेव और एडन इंग्लिश को उन्होंने अपनी ओर शामिल कर लिया। मुख्य इवेंट मैच में रुसेव और एडन इंग्लिश ने अहम भूमिका निभाई। ये स्टोरीलाइन अच्छी थी जिससे पूरा शो मजेदार बन गया।