#4 अच्छी बात: पॉल हेमन का बयान
Ad
सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के हाथों एजे स्टाइल्स की हार हुई लेकिन अपने प्रदर्शन से स्टाइल्स ने लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन का सम्मान हासिल कर लिया। इसका वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा चुका था लेकिन उसे एक बार दोबारा स्मैकडाउन लाइव पर दिखाया गया।
हेमन ने स्टाइल्स की तुलना शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट जैसे दिग्गज रैसलर्स से की और कहा कि स्टाइल्स ने उनके रैसलिंग स्किल को और अच्छे से WWE में पेश किया है। ये बात इसलिए बेहद खास है क्योंकि हेमन को अपने क्लाइंट के अलावा किसी और कि तारीफ करने के लिए नहीं जाना जाता। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor