2018 का रॉयल रंबल शायद से बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं होने वाला है। जोकि वाकई में दोनों ब्रैंड्स के लिए सच्चाई है। जबकि रॉ के पास फिलहाल डिपार्टमेंट में लैसनर बनाम केन बनाम स्ट्रोमैन हैं, लेकिन स्मैकडाउन लाइव उसकी तुलना में काफी निराशाजनक है। वहीं हमेशा कि तरह इस बार भी हम आपको बताएंगे इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड की बुरी और अच्छी बातें।
1. अच्छी बात: शिंस्के बनाम बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर परफॉर्मर हैं। वहीं ऐसा लगता है कि शिंस्के नाकामुरा के साथ उनका मुकाबला एक बेहतरीन मैच लेकर आ सकता है। दरअसल क्या आपको याद है कि कॉर्बिन रिंग में पहले कितने आलसी थे? आपको याद है IWC चैंपियन ने उन्हें लड़ने का मौका नहीं दिया था, वो भी इसलिए कि वो इंडिपेंडेंट रैसलिंग से नहीं थे?वहीं नाकामुरा हमेशा से उतने ही बेहतरीन हैं। दोनों के पास स्मैकडाउन में अपने आपको को साबित करने के लिए बहुत कुछ था।
2. बुरी बात: उत्तेजना के बिना मैच
बेहतरीन डिग्री के लिए स्मैकडाउन लाइव में काफी अच्छा काम किया जाता है। वहीं शो में समय बचाने के लिए सभी सुपरस्टार्स को एक साथ भेज दिया जाता है, जिसकी वजह से उन पर इतना ध्यान नहीं जा पाता। वहीं इस हफ्ते 6-मैन टैग टीम मैच हुआ था, जिसमें सभी को एक साथ भेजने की वजह से यूएस टाइटल टूर्नामेंट भी बेकार गया। दरअसल कुछ बैकस्टेज सैगमेंट या फिर पूर्व सुपरस्टार्स कोई चाल चल सकते हैं। वहीं हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप की चिंता है, वो भी केवल स्ट्रोमैन की हरकतों की वजह से, जोकि इसके हकदार हैं।
3. अच्छी बात: चैड गेबल
दरअसल उसो से ज्यादा गेबल ने उस मैच को लंबे समय तक खींचा। जोकि बहुत ही बेहतरीन और उस रात का बेस्ट मैच था। गेबल यंग मैन हैं, जिनके पास फ्यूचर में मुकाबला करने के लिए जबरदस्त क्षमता है। वहीं उनकी इन-रिंग परफॉर्मेंस बेहद खास है, जिसके देख कर लगता है कि वो आगे जाकर एक बडे सुपरस्टार बनेंगे।
4. बुरी बात: शार्लेट फ्लेयर का प्रोमो
जब नेअोमी और लिव-मॉर्गन के मैच के आखिरी में गड़बड़ हो गई थी, तब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं उसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस डिविजन में अपना प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने रॉयल रंबल मैच के प्रतियोगियों को आगाह और आकर्षित किया। दरअसल अगर फ्लेयर चाहती है तो वो काफी जबरदस्त प्रोमो दे सकती हैं। लेकिन हमें लगता है कि उन्हें वो सब बेकार लगता था, इसलिए उन्होंने नहीं किया। 5. अच्छी बात: द न्यू डे और बॉबी रूड का इंटरप्ले द न्यू डे और बॉबी रूप दोनों ही गिमिक अलग-अलग प्लेनेट से आए हैं। अगर वो दोनों एक साथ रहे तो, कैसे प्रबंधित करेंगे? वहीं हमने इस हफ्ते देखा कि उन लोगों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिया था, जोकि वाकई में काफी विपुल और शानदार था। दरअसल द न्यू डे और बॉबी रूड दोनों ने ही काफी यादगार पल दिया। सबसे अच्छी बात, दोनों को एंटरटेन करने के लिए सैगमेंट में अपने करेक्टर को खोना नहीं पड़ता। वहीं हो सकता है कि फिउड में मनी हो या फिर दोनों के अच्छे संबंध बन सकते हैं? लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया