4. बुरी बात: शार्लेट फ्लेयर का प्रोमो
Ad
जब नेअोमी और लिव-मॉर्गन के मैच के आखिरी में गड़बड़ हो गई थी, तब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं उसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस डिविजन में अपना प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने रॉयल रंबल मैच के प्रतियोगियों को आगाह और आकर्षित किया। दरअसल अगर फ्लेयर चाहती है तो वो काफी जबरदस्त प्रोमो दे सकती हैं। लेकिन हमें लगता है कि उन्हें वो सब बेकार लगता था, इसलिए उन्होंने नहीं किया।
Edited by Staff Editor
