दो रात पहले बैकलैश में पूरी दुनिया ने जिंदर महल को एक मिड कार्ड रैसलर से WWE चैम्पियन बनते हुए देखा। इस बात में कोई हैरानी नहीं थी कि स्मैकडाउन लाइव का क्राउड़ काफी पंप अप था। WWE को इस चीज़ का क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया और 2 घंटे तक टीवी से जुड़े रहने के लिए यह शो काफी था। तो बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर :
अच्छी बात,
1- ड्रीम टीम का साथ आना
1 / 6
NEXT
Published 24 May 2017, 17:46 IST