दो रात पहले बैकलैश में पूरी दुनिया ने जिंदर महल को एक मिड कार्ड रैसलर से WWE चैम्पियन बनते हुए देखा। इस बात में कोई हैरानी नहीं थी कि स्मैकडाउन लाइव का क्राउड़ काफी पंप अप था। WWE को इस चीज़ का क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया और 2 घंटे तक टीवी से जुड़े रहने के लिए यह शो काफी था। तो बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर :
अच्छी बात,
1- ड्रीम टीम का साथ आना
जो फैंस NJPW को जानते हैं, वो एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच का मैच तो याद ही होगा। कई फैंस उसी तरह का मैच WWE रिंग में भी देखना चाहते हैं। इस हफ्ते यह दोनों स्टार्स एक साथ आए और आज के मेन इवेंट में नाकामुरा और स्टाइल्स ने टीम बनाकर केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। एक समय मैच के दौरान दोनों ने अपने मैच को लेकर भी टीज़ किया।
बुरी बात,
1- नाकामुरा की बुकिंग
एक पूर्व NXT चैम्पियन होने के नाते शिंस्के नाकामुरा एक बड़ा स्टार बन सकते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे से बुक नहीं किया जा रहा। अपने मैच के समय वो ज्यादा पनिशमेंट ले रहे हैं और जीत के बावजूद वो डोमिनेंट नज़र नहीं आ रहे। बैकलैश में उनका मैच और स्मैकडाउन में भी उन्हें हील्स ने ज्यादा समय तक डोमिनेट किया। नाकामुरा इससे कई ज्यादा गुना डिजर्व करते हैं।
अच्छी बात,
2- जिंदर महल में पूरी तरह से इन्वेस्ट करना
WWE ने जिंदर महल को एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। उनकी सेलिब्रेशन शानदार थी और दिख रहा था कि कंपनी ने उनके ऊपर कितना इन्वेस्ट किया है। यूएस की मार्केट को देखते हुए उनके प्रोमो को हील के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इंडियन मार्केट के हिसाब से वो बेबीफेस हैं। WWE जिंदर महल की मदद से भारत में अपनी जमीन तैयार कर रही है।
बुरी बात,
2- जेबीएल
हमने ऊपर बताया कि कैसे जिंदर महल ने पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट किया। लेकिन इसके बाद जेबीएल ने कहा कि महल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुलाकर मुबारकबाद दी। वो यहाँ पर नहीं रुके और उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने भारत में छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि हमारे पास इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि मोदी ने उन्हें बुलाया या फिर मुबारकबाद दी, लेकिन इंडिया में छुट्टी नहीं है यह बात तो एक दम साफ है।
अच्छी बात,
3- फैशन फाइल्स
निश्चित ही ब्रीजांगो बैकलैश और इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में टैग टीम चैम्पियन बनने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जरूर जीता है। इसका क्रेडिट पूरी तरह से स्मैकडाउन लाइव की क्रिएटिव टीम को जाना चाहिए, जिन्होंने ब्रीजांगो को चमकने का मौका मिला।
बुरी बात,
3- रुसेव का ना आना
रुसेव मनी इन इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं होंगे, वो भी इस मैच को मांगने के बाद भी उन्हें यह मौका नहीं मिला। उन्होंने वापस बुल्गेरिया जाने की बात कही थी और उसको सच मानें, तो अब हम रुसेव को दोबारा नहीं देखेंगे।