Ad
हमे अभी भी समझ नहीं आ रहा, रॉयल रम्बल काम कैसे करता है? कई स्टार्स सीधे आकर कह देते हैं कि वो रॉयल रम्बल का हिस्सा हैं, वहीँ मोजो राउली को बैटल रॉयल और सेमी जेन को सैथ रॉलिन्स के खिलाफ जीतने की ज़रूरत पड़ती है। हम जानते है इस सेगमेंट का काम केवल मोजो राउली को बाकि सिंगल स्टार्स के आगे पुश करना था। लेकिन ये केवल समय की बर्बादी थी। क्या इस मैच का हिस्सा बनने के बाद अपोलो क्रुज रॉयल रम्बल में नहीं दिखेंगे? क्या कैलिस्टो ऐसा करेंगे? क्या यहां पर केवल टैग टीम सदस्य हिस्सा ले सकते हैं?
Edited by Staff Editor