Ad
ये मैच ओमेगा बनाम ओकाड़ा पार्ट 2 तो नहीं था। लेकिन इस मैच की स्टोरी और लंबरजैक ने इस बात को सुनिश्चित किया कि दर्शक इससे जुड़े रहे। इससे हमें रॉयल रम्बल जैसे महसूस हुआ और ये अच्छी बात थी। अब IC चैंपियन के रूप में डीन एम्ब्रोज़ के पास हील रूप में काम करने के कई विकल्प हैं। अब हमारे पास हील डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और अगर मौका मिला तो हील ल्यूक हार्पर भी हैं।
Edited by Staff Editor