Ad
क्या कभी ऐसा हुआ है कि दो विरोधी एक साथ, एक ही थीम म्यूजिक पर एंट्री कर रहे हैं? मुझे लगा ये मैच कमाल का हो रहा है, लेकिन फिर JBL गलतियां करने लगे और "रैंडी हार्पर" कहने लगे। रैंडी ऑर्टन को हमेशा से कम आंका गया है। वो एकदम वाईपर की तरह धीरे से हमला करते हैं। वहीं ब्रे वायट अपने पुराने और वफादार साथी पर टर्न हुए। क्या इसका मतलब ये है कि हार्पर अब अकेले हो गए हैं? क्या रैंडी ऑर्टन इसका फायदा उठाकर, वायट को धोखा दे सकते हैं? हमे अब रॉयल रम्बल 2017 का बेसब्री से इंतज़ार है।
Edited by Staff Editor