WWE स्मैकडाउन लाइव, 25 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन लाइव ने हमें इस हफ्ते एक ऐसा शो दिया, जिसे देखकर सभी WWE फैंस बहुत ज्यादा खुश है और अब हर हफ्ते ऐसे ही शो की मांग की जाने लगी है, इसके अलावा इस शो के सामने रॉ का शो एक दम फीका साबित हुआ। इस शो से सबको ही काफी कम शिकायतें है और इसकी बस तारीफ ही की जा सकती है। आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- वायट फैमिली का नया सदस्य? sd-randy-1477450229-800

Ad
क्या रैंडी ऑर्टन ने खुद को वायट फैमिली से जोड़ लिया है? यह एक ऐसा सवाल है, जो हर कोई आज की स्मैकडाउन लाइव देखने के बाद पूछ रहा है और हमको यह लगता है कि ऑर्टन ने काफी समय बाद खुद को एक ऐसा रूप दिया है, जोकि उनके किरदार से नदारद था। वो हमेशा ही बेबीफेस से ज्यादा हील के रूप में अच्छा करते है। हालांकि उन्होंने जो प्रोमो में कहा था कि अगर आप उन्हें हरा नहीं सकते, तो आप उनके साथ ही जुड़ जाइए। ऐसी रोचक बात, उन्होंने काफी समय बाद कही।
Ad
2- अथॉरिटी sd-authority-figure-1477451001-800

रॉ की अथॉरिटी की तुलना अगर स्मैकडाउन लाइव के अथॉरिटी से की जाए, तो एक बात तो साफ है स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली हमेशा ही सबकी नज़रों में रहना चाहते है, फिर चाहे वो प्रोमो देना हो या फिर बैकस्टेज सेगमेंट में हिस्सा लेना हो। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन पूरे शो में सिर्फ एक बार नज़र आए और इससे एक बात और साफ हो गई कि यह शो जनरल मैनेजर्स का नहीं है, बल्कि टैलंट का है। 3- ए ग्रेड रैसलिंग sd-nikki-1477451643-800 एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज जिस शो के मेन इवेंट में हो, उस शो की क्वालिटी तो अच्छी होनी ही है। लेकिन यहाँ पर अंडरकार्ड मैच ने भी काफी अच्छा किया। केन और ब्रे वायट के बीच हुए मैच को हम इसमें शामिल नहीं करेंगे, क्योंकि वो थोड़ा स्लो और बोरिंग हो गया था। हालांकि तारीफ निकी बैला और नटालिया की होनी चाहिए, जोकि रिंग के अंदर शानदार थी। निकी बैला ने मैच जीतने के लिए अपना पसंदीदा मूव STF का इस्तेमाल किया और जैसा की डेनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में कहा कि उन्हें सुधार नज़र आ रहा है। 4- WWE चैंपियनशिप sd-main-event-1477452210-800 यह बात देखना दिलचस्प होगा कि डीन एम्ब्रोज़ को अब चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा या नहीं, क्योंकि जेम्स एल्सवर्थ की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया था।। अब इस एंगल को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, एजे स्टाइल्स के लिए आगे क्या? केन और ऑर्टन अब एक दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे और मिज अपने रीमैच की मांग कब करेंगे? स्मैकडाउन अब और रोमांचक हो गया है, खासकर सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए। बुरी बातें 1- केन का टॉकिंग स्मैक में होना kane-talking-smack-1477450745-800 केन का रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए गए धोखे का जवाब देना जरूरी थी, लेकिन यह उन्हें बैकस्टेज में अपने प्रोमो के दौरान देना चाहिए था। उन्हें टॉक शो में बिल्कुल नहीं आना चाहिए था। द अंडरटेकर ने आज तक कभी भी हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में हिस्सा नहीं और उसका एक कारण था। हम एक बार फिर बता दें यह शो अच्छा था, लेकिन हमने फिर भी कुछ बुरा ढूंढना पढ़ता है। 2- भेदभाव sd-heath-baybay-1477451608-800 निकी बैला ने नटालिया को एक शानदार विमेन्स रैसलिंग में हराया और वो अब सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की टीम को लीड करेंगी। लेकिन जिस तरह से हीथ स्लेटर और राइनो सीधे-2 क्वालिफ़ाई कर गए, उसी तरह विमेन्स चैम्पियन बैकी लिंच क्वालिफ़ाई क्यों नहीं की गई? क्या मेंस और विमेन्स में भेदभाव किया जा रहा है ? ऐसा ही सवाल ब्रायन से टॉकिंग स्मैक में भी पूछा गया, क्या वो सेक्सिस्ट है ? 3- मिड कार्ड का कम इस्तेमाल sd-2-baron-corbin-1477451887-800 सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन के पास अभी बहुत समय बाकी है। इससे उन्हें मदद मिलिगी कि वो कुछ स्टार्स को पुश दें सके। आज का शो अच्छा था, लेकिन सारा ध्यान सिर्फ स्टार्स पर ही था। बैरन कोर्बिन, अमेरिकन एल्फा, अपोलो क्रूज और कर्ट हावकिंस को दर्शकों के साथ अच्छे से जुड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। फिर भी यह रॉ से अच्छा था, जहां सेगमेंट को गोल्डन ट्रुथ और शाइनिंग स्टार्स एवं टाइटस ऑ नील से भरा गया। अंत में यह शो अच्छा था और हमें इसे 10 में से 8 नंबर देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications