स्मैकडाउन लाइव ने हमें इस हफ्ते एक ऐसा शो दिया, जिसे देखकर सभी WWE फैंस बहुत ज्यादा खुश है और अब हर हफ्ते ऐसे ही शो की मांग की जाने लगी है, इसके अलावा इस शो के सामने रॉ का शो एक दम फीका साबित हुआ। इस शो से सबको ही काफी कम शिकायतें है और इसकी बस तारीफ ही की जा सकती है। आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- वायट फैमिली का नया सदस्य?
रॉ की अथॉरिटी की तुलना अगर स्मैकडाउन लाइव के अथॉरिटी से की जाए, तो एक बात तो साफ है स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली हमेशा ही सबकी नज़रों में रहना चाहते है, फिर चाहे वो प्रोमो देना हो या फिर बैकस्टेज सेगमेंट में हिस्सा लेना हो। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन पूरे शो में सिर्फ एक बार नज़र आए और इससे एक बात और साफ हो गई कि यह शो जनरल मैनेजर्स का नहीं है, बल्कि टैलंट का है। 3- ए ग्रेड रैसलिंग एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज जिस शो के मेन इवेंट में हो, उस शो की क्वालिटी तो अच्छी होनी ही है। लेकिन यहाँ पर अंडरकार्ड मैच ने भी काफी अच्छा किया। केन और ब्रे वायट के बीच हुए मैच को हम इसमें शामिल नहीं करेंगे, क्योंकि वो थोड़ा स्लो और बोरिंग हो गया था। हालांकि तारीफ निकी बैला और नटालिया की होनी चाहिए, जोकि रिंग के अंदर शानदार थी। निकी बैला ने मैच जीतने के लिए अपना पसंदीदा मूव STF का इस्तेमाल किया और जैसा की डेनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में कहा कि उन्हें सुधार नज़र आ रहा है। 4- WWE चैंपियनशिप यह बात देखना दिलचस्प होगा कि डीन एम्ब्रोज़ को अब चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा या नहीं, क्योंकि जेम्स एल्सवर्थ की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया था।। अब इस एंगल को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, एजे स्टाइल्स के लिए आगे क्या? केन और ऑर्टन अब एक दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे और मिज अपने रीमैच की मांग कब करेंगे? स्मैकडाउन अब और रोमांचक हो गया है, खासकर सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए। बुरी बातें 1- केन का टॉकिंग स्मैक में होना केन का रैंडी ऑर्टन द्वारा दिए गए धोखे का जवाब देना जरूरी थी, लेकिन यह उन्हें बैकस्टेज में अपने प्रोमो के दौरान देना चाहिए था। उन्हें टॉक शो में बिल्कुल नहीं आना चाहिए था। द अंडरटेकर ने आज तक कभी भी हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में हिस्सा नहीं और उसका एक कारण था। हम एक बार फिर बता दें यह शो अच्छा था, लेकिन हमने फिर भी कुछ बुरा ढूंढना पढ़ता है। 2- भेदभाव निकी बैला ने नटालिया को एक शानदार विमेन्स रैसलिंग में हराया और वो अब सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की टीम को लीड करेंगी। लेकिन जिस तरह से हीथ स्लेटर और राइनो सीधे-2 क्वालिफ़ाई कर गए, उसी तरह विमेन्स चैम्पियन बैकी लिंच क्वालिफ़ाई क्यों नहीं की गई? क्या मेंस और विमेन्स में भेदभाव किया जा रहा है ? ऐसा ही सवाल ब्रायन से टॉकिंग स्मैक में भी पूछा गया, क्या वो सेक्सिस्ट है ? 3- मिड कार्ड का कम इस्तेमाल सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन के पास अभी बहुत समय बाकी है। इससे उन्हें मदद मिलिगी कि वो कुछ स्टार्स को पुश दें सके। आज का शो अच्छा था, लेकिन सारा ध्यान सिर्फ स्टार्स पर ही था। बैरन कोर्बिन, अमेरिकन एल्फा, अपोलो क्रूज और कर्ट हावकिंस को दर्शकों के साथ अच्छे से जुड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। फिर भी यह रॉ से अच्छा था, जहां सेगमेंट को गोल्डन ट्रुथ और शाइनिंग स्टार्स एवं टाइटस ऑ नील से भरा गया। अंत में यह शो अच्छा था और हमें इसे 10 में से 8 नंबर देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता