WWE Smackdown Live, 25 अप्रैल 2017: अच्छी और बुरी बातें

sd-worst-ruining-nakamura-1493173467-800

स्मैकडाउन लाइव आया डेस मोइन्स से। निराशाजनक रॉ के बाद स्मैकडाउन से काफी उम्मीदें थी। हालांकि जितनी अपेक्षा शो के प्रीव्यू ने दिया, शो ने उतना प्रभावित नहीं किया। इससे एक बार फिर साबित हो गई कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। यह एपिसोड पूरी तरह से खराब नहीं था, लेकिन इसमें अच्छे से ज्यादा खराब पल थे। रैसलमेनिया 33 के बाद लगातार अच्छे एपिसोड के बाद एक खराब एपिसोड आना लाज़मी था। इस हफ्ते शो में क्या गलतियाँ थी? आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की शो की अच्छी और बुरी बातें


बुरी बात,

1- शिंस्के नाकामुरा को खराब करना

शिंस्के नाकामुरा इतनी अच्छे से इंग्लिश नहीं बोल पाते। उनके अंदर टैलंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात प्रोमो देने की आती है, तो इसमें वो थोड़ा पीछे नज़र आते हैं। इस हफ्ते उनका इंटरव्यू होना था और जिस बात का डर था इस हफ्ते हुआ ही वही। नाकामुरा के प्रोमो शुरू करने से पहले डॉल्फ जिगलर ने उन्हें दखल दिया और उन्होंने नाकामुरा को माइकल जैक्सन से कंपेयर किया। यह सैगमेंट काफी फीका नज़र आया और स्मैकडाउन की क्रिएटिव से इसकी उम्मीद नहीं की जाती। अब सिर्फ इस बात की अपेक्षा की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में इससे बेहतर सैगमेंट देखने को मिले।

अच्छी बात,

1- सबको मौका मिलना

sd-best-pushing-the-underdogs-2-1493173915-800

स्मैकडाउन अपने टैलंट को अच्छे से इस्तेमाल करती है और इसी वजह से यह शो रॉ से बेहतर साबित हुआ है। ना सिर्फ जिंदर महल को उन्होंने अपने पुश को आगे बढ़ाया, बल्कि ब्रीजांगो को उनका मौका भी मिला। इस फैसले से टायलर ब्रीज के फैंस काफी खुश होंगे, जिनके हिसाब से उन्हें अब तक उनका मौका नहीं मिला था। इसके अलावा एरिक रोवन और रैंडी ऑर्टन का मैच भी फीका नहीं था, जोकि दिखाता है कि यहाँ सबको मौका मिलता है।

बुरी बात,

2- अंडरवेल्मिंग चैम्पियन

sd-worst-randy-orton-1493174275-800

केविन ओवंस को छोड़कर बाकी चैम्पियन काफी कमजोर नज़र आ रहे है। नेओमी इस समय विमेन्स चैम्पियन हैं, लेकिन कंपनी स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन को शार्लेट फ्लेयर के इर्द गिर्द रखना चाहती है। द उसोज को रैसलमेनिया 33 में मैच नहीं मिला और अब वो ब्रीजांगो के साथ प्रोग्राम में है। हालांकि सबसे बड़ी प्रॉबलम WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन के साथ है। ऑर्टन के मैच हमेशा से ही अच्छे थे, लेकिन अब उनमें वो फायर नहीं है, जोकि उनमें होती थी। उनके सैगमेंट कभी भी शानदार नहीं थे, लेकिन वो डिसेन्ट होते थे। फैंस इस समय ऑर्टन के तभी सबसे ज्यादा चीयर करते हैं, जब वो RKO देने की तैयारी में होते हैं।

अच्छी बात,

2- स्टार की वापसी

sd-best-rusev-1493174770-800

रुसेव को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन वो चोट के कारण बाहर है। इस हफ्ते उन्होंने अपने सैगमेंट में कहा कि अगर उन्हें वापसी के बाद मनी इन द बैंक पीपीवी में टाइटल के लिए मौका नहीं मिला, तो वापस बुल्गेरिया चले जाएंगे। उनकी वापसी का इंतज़ार है, क्योंकि उनके आने से ब्रांड को एक बड़ा हील मिलेगा। उनकी वाइफ लाना नए गिमिक के साथ डैब्यू करेंगी और अब इन दोनों का बेसबरी से इंतज़ार है।

बुरी बात,

3- दखल का अंदाजा पहले से ही था

sd-worst-underwhelming-main-event-1493175596-800

इस हफ्ते स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप का मैच मेन इवेंट में हुआ, लेकिन इसने काफी निराश किया। खासकर जैसे की उम्मीद थी, उसके मुताबिक मैच में दखल देखने को मिला। जिस तरह की फिउड शार्लेट और साशा बैंक्स की फिउड रॉ में थी, नेओमी उसकी बराबरी नहीं कर सकती। इसी वजह से बहुत जल्द बेल्ट शार्लेट के पास आएगी और विमेन्स डिवीजन के लिए अच्छा भी है।

अच्छी बात,

3- हाउस ऑफ हॉरर मैच का शानदार प्रोमो

sd-best-house-of-horrors-promo-1493175876-800

WWE इस समय क्रिएटिव फ्रंट पर कमजोर नज़र आ रही है, लेकिन उनके प्रोमो शानदार है। शानदार विज्वल एफेक्ट और साथ में स्पूकी म्यूजिक इसमें चार चंद लगाए। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले हाउस ऑफ हॉरर मैच का प्रोमो शानदार था। अब पेबैक में इस मैच से उम्मीदें काफी बढ़ गई है।