बुरी बात,
Ad
2- अंडरवेल्मिंग चैम्पियन
केविन ओवंस को छोड़कर बाकी चैम्पियन काफी कमजोर नज़र आ रहे है। नेओमी इस समय विमेन्स चैम्पियन हैं, लेकिन कंपनी स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन को शार्लेट फ्लेयर के इर्द गिर्द रखना चाहती है। द उसोज को रैसलमेनिया 33 में मैच नहीं मिला और अब वो ब्रीजांगो के साथ प्रोग्राम में है। हालांकि सबसे बड़ी प्रॉबलम WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन के साथ है। ऑर्टन के मैच हमेशा से ही अच्छे थे, लेकिन अब उनमें वो फायर नहीं है, जोकि उनमें होती थी। उनके सैगमेंट कभी भी शानदार नहीं थे, लेकिन वो डिसेन्ट होते थे। फैंस इस समय ऑर्टन के तभी सबसे ज्यादा चीयर करते हैं, जब वो RKO देने की तैयारी में होते हैं।
Edited by Staff Editor