इस साल के स्मैकडाउन लाइव के लास्ट एपिसोड का समापन हो चुका है। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड शिकागो के ऑलस्टेट एरिना से लाइव था। बात करे स्मैकडाउन के इस शो की तो वास्तव में यह बहुत खास शो भी नहीं था, लेकिन इसे हम खराब शो भी नहीं कह सकते हैं। साल का आखिरी शो होने के कारण WWE ने शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बाते लेकर आए हैं। अच्छी बात: रूसेव डे पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पर क्रिसमस के पास आते देख इस मैच में क्रिसमस थीम का इस्तेमाल किया गया। जिसमें रुसेव, एडियन इंग्लिस नेकाफी काम किया। उनका यह मैच एक सुपर फन कॉमेडी मैच था। "The SUPER ATHLETE came to play TONIGHT!" - @WWEGraves Everyone in Chicago is ready to celebrate #RusevDay! #SDLive pic.twitter.com/VoaDQ8uwmw — WWE (@WWE) December 27, 2017 वहीं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड पर फैंस ने रूसेव को एक बार फिर से चीयर किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रूसेव और एडन इंग्लिस बनाम द न्यू डे बनाम चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन के बीच मुकाबला हुआ। भले ही रूसेव इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन यह पूरी तरह से उनका दिन था।