इस साल के स्मैकडाउन लाइव के लास्ट एपिसोड का समापन हो चुका है। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड शिकागो के ऑलस्टेट एरिना से लाइव था। बात करे स्मैकडाउन के इस शो की तो वास्तव में यह बहुत खास शो भी नहीं था, लेकिन इसे हम खराब शो भी नहीं कह सकते हैं। साल का आखिरी शो होने के कारण WWE ने शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बाते लेकर आए हैं।
अच्छी बात: रूसेव डे
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पर क्रिसमस के पास आते देख इस मैच में क्रिसमस थीम का इस्तेमाल किया गया। जिसमें रुसेव, एडियन इंग्लिस नेकाफी काम किया। उनका यह मैच एक सुपर फन कॉमेडी मैच था।
"The SUPER ATHLETE came to play TONIGHT!" - @WWEGraves
Everyone in Chicago is ready to celebrate #RusevDay! #SDLive pic.twitter.com/VoaDQ8uwmw — WWE (@WWE) December 27, 2017
वहीं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड पर फैंस ने रूसेव को एक बार फिर से चीयर किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रूसेव और एडन इंग्लिस बनाम द न्यू डे बनाम चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन के बीच मुकाबला हुआ। भले ही रूसेव इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन यह पूरी तरह से उनका दिन था।
बुरी बात: गलत विनर?
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसमें चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन की जीत हुई। हम यह नहीं कह रहे हैं कि चैड गेबल की जीत होना कोई गलत नहीं है। चैड गेबल पूरे रोस्टर पर सबसे शानदार वर्कर में से एक हैं, लेकिन क्या वास्तव में उन्हें इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने की जरुरत थी?
It's a #RusevDay MIRACLE! Per @WWEDanielBryan, #TheNewDay is about to do battle with @WWEGable & @SheltyB803 AND @RusevBUL & @WWEDramaKing to determine the next challengers for the @WWEUsos' #SDLive #TagTeamTitles! pic.twitter.com/69WifUEHcs — WWE (@WWE) December 27, 2017
रूसेव और एडियन इंग्लिस इस पूरे डिवीजन की सबसे शानदार टीमों में से एक हैं। द उसोस से साथ उनकी एक शानदार फिउड हो सकती है। यहां तक की इस मैच में द न्यू भी एक बेहतर विजेता हो सकते थे।
अच्छी बात: चमक
रैसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ था। मैच से पहले सभी को लगता था, कि शेन एक रैसलर नहीं हैं, लेकिन शेन ने सभी को चौंकाते हुए अपने करियर का सबसे शानदार मैच दिया।
#SDLive Commissioner @shanemcmahon has had enough...@SamiZayn is OUTTA HERE! #StylesvsOwens pic.twitter.com/CwjvSujyVx
— WWE (@WWE) December 27, 2017
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर शेन मैकमैहन, एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस के मैच में शामिल हुए थे। यह एक शानदार मैच था, लेकिन इस मैच एक और शानदार चीज देखने को मिली जिसनें हमारा सबका ध्यान उस ओर खींचा। स्टाइल्स एक समय पर शेन मैकमैहन को घूरते नज़र आए, तो क्या हम ये समझे, कि एक बार फिर से इनके बीच फिउड हो सकती है।
बुरी बात: मौका गंवाना
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर शार्लेट फ्लेयर से हार जाने के बाद नतालिया ने एक पोस्ट मैच प्रोमो कट किया। उन्होंने फैंस से अपनी वापसी के बारे में बात कर सभी को चौंकाया। साल में पहली बार ऐसा हुआ जब नटालिया ने स्टोरीलाइन डेवलअप करते दिखाई। लेकिन यह शायद निरंतरता की कमी है जो हमारे अनुभव को कम कर देती है। हमारा ऐसा मानना है कि WWE को इस तरह से स्टोरीलाइन बिल्डअप करने के बाद ढ़ील नहीं देनी चाहिए।
अच्छी बात: यूएस टाइटल टूर्नामेंट
यूएस टाइटल टूर्नामेंट का आइडिया बुरा नहीं है। हमने इस हफ्ते टाय डिलिंजर को काफी लंबे समय बाद टीवी पर देखा, जिन्होंने जिंद महल के साथ एक शानदार मैच दिया। इसके अलावा रूड और कॉर्बिन के बीच भी एक शानदार मैच हुआ।
Is @WWEDillinger about to leave @JinderMahal seeing nothing but 1️⃣0️⃣?#SDLive #USTitle pic.twitter.com/foDN7xaUbd — WWE Universe (@WWEUniverse) December 27, 2017
इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस टूर्नामेंट कौन जीतता है।
बुरी बात: रूबी रायट प्रोमो
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड पर रूबी रायट का प्रोमो 'रंबल इज जस्ट एनदर वर्ल्ड फॉर रायट' था। ईमानदारी से कहें तो रूबी रायट का यह प्रोमो एक बेकार स्क्रिप्ट वाला प्रोमो था। इसके अलावा एक समस्या यह भी थी कि आखिर कैसे रूबी रायट ने शार्लेट फ्लेयर और नेओमो की छू लिया। क्या यह सिर्फ रूबी रायट को रंबल मैच के लिए बिल्ड अप का तरीका था।
अच्छी बात: द एसेशन की वापसी
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर द एसेशन ने WWE प्रोग्रामिंग पर वापसी की। हमने केवल उन्हें केवल फैशल फाइल्स के पार्ट के रुप में ही देखा था। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर ब्लजिन ब्रदर्स और ब्रीजांगे के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें द एसेंशन ने वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। एसेशन ने रिंग में वापसी करने के बाद हार्पर पर हमला किया और ब्रीजांगो को अपने साथ ले गए। तो यह थी स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। जाते-जाते स्मैकडाउन की एक शानदार तस्वीर सिर्फ आपके लिए।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तवMy best friend @jimmyfallon came to support me at #WWEMSG what a guy. pic.twitter.com/dy5MYaaFSZ
— $asha Banks (@SashaBanksWWE) December 27, 2017