बुरी बात: मौका गंवाना
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर शार्लेट फ्लेयर से हार जाने के बाद नतालिया ने एक पोस्ट मैच प्रोमो कट किया। उन्होंने फैंस से अपनी वापसी के बारे में बात कर सभी को चौंकाया। साल में पहली बार ऐसा हुआ जब नटालिया ने स्टोरीलाइन डेवलअप करते दिखाई। लेकिन यह शायद निरंतरता की कमी है जो हमारे अनुभव को कम कर देती है। हमारा ऐसा मानना है कि WWE को इस तरह से स्टोरीलाइन बिल्डअप करने के बाद ढ़ील नहीं देनी चाहिए।
Edited by Staff Editor