अच्छी बात: द एसेशन की वापसी
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर द एसेशन ने WWE प्रोग्रामिंग पर वापसी की। हमने केवल उन्हें केवल फैशल फाइल्स के पार्ट के रुप में ही देखा था। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर ब्लजिन ब्रदर्स और ब्रीजांगे के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें द एसेंशन ने वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। एसेशन ने रिंग में वापसी करने के बाद हार्पर पर हमला किया और ब्रीजांगो को अपने साथ ले गए। तो यह थी स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। जाते-जाते स्मैकडाउन की एक शानदार तस्वीर सिर्फ आपके लिए।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor