स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड एरिजोना से लाइव था। इससे पहले कि हम इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड की बात करें, आपको बता दें स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड बिल्कुल भी शानदार नहीं था, लेकिन इसके बाद भी हमें कई परफॉर्मेंस ठीक लगी।
हमें नहीं पता कि क्या स्टार्स की कमी की वज़ह से शो की क्वालिटी पर असर पड़ रहा है या फिर इसे मेन इवेंट से दूर रखने पर शो पर असर पड़ रहा है। इस एपिसोड को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम किसी साधारण इंडी सर्किट को शो देख रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
बुरी बात: फैंस की संख्या में कमी और न के बराबर रिएक्शन
फैंस की तरह से उनके इस सेगमेंट के दौरान न के बराबर रिएक्शन आया। इसके अलावा स्मैकडाउन के इस शो पर क्राउड की उपस्थिति भी कम थी।Damn, vacant’s family taking up half the arena #sdlive pic.twitter.com/1pAs5shCw3
— TheWrestlingOutsider (@TWO_Sweeet) September 27, 2017
1 / 6
NEXT
Published 28 Sep 2017, 10:03 IST