#2 अच्छी बात: पंजाबी प्रिजन मैच की वापसी
हमने पहले ही कहा था। बैटलग्राउंड पर पंजाबी प्रिजन मैच की वापसी हो चुकी है। हालांकि कई दर्शक इसे "बुरी बात" वाले सेक्शन में देखने की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कंपनी अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर यहां पर उसे न दोहराने की कोशिश करेगी। भले ही आप इसे पसंद करें या नहीं ये मैच बहुत बदलाव लेकर आने वाला है। जिंदर महल को द ग्रेट खली का करीबी बता कर कंपनी उन्हें बढ़त मिलता हुआ दिखाना चाह रही है। हालांकि अबतक जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच कोई दिलचस्प मैच नहीं हुआ लेकिन पंजाबी प्रिजन मैच वैसा मैच साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor