#3 बुरी बात: एड दिखाने की खराब जगह
ऐसे समय जब दर्शक लगातार देखना नहीं चाहते तब WWE एड ब्रेक लेकर अच्छा नहीं करती। इस हफ्ते हमे सैगमेंट देखने नहीं मिला क्योंकि स्मैकडाउन लाइव पर एड दिखाना पड़ा। एडिन इंग्लिश रिंग में आएं और वहां वाईपर ने दखल दिया। ब्रेक के बाद वापस आकर हमे रिकैप देखना पड़ा जिसकी हमे ज़रूरत नहीं थी। क्या इन ब्रेक का सही से नियोजन नहीं किया जा सकता? ये रॉस्टर के टैलेन्ट का अपमान है।
Edited by Staff Editor