क्या आपको ऐसा लग रहा है कि आप रैसलमेनिया के सप्ताह में है? हम जानते है कि जब आपने इस हफ्ते का रॉ का देखा होगा तो आपको बिल्कुल नहीं लगा होगा कि आप रैसलमेनिया के इतने पास है, लेकिन सच कहा जाए तो स्मैकडाउन का शो रॉ की तरह बिल्कुल भी नहीं था। स्मैकडाउन का यह एपिसोड रॉ के एपिसोड से काफी बेहतर था। एक सैगमेंट ने इस हफ्ते के शो को शानदार बना दिया, वैसे तो इस एपिसोड में कई ऐसे शानदार पल थे जिसकी हमें इस एपिसोड पर देखने की उम्मीद थी। खैर, रैसलमेनिया से पहले हुआ स्मैकडाउन का यह एपिसोड एक शानदार शो था। निश्चित ही इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस रैसलमेनिया के लिए जरुर उत्साहित होगें। आइए स्मैकडाउन के 28 मार्च 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते हैं:
अच्छी बात: मिज और मरीस का सैगमेंट
रैसलमेनिया पर होने वाले जॉन सीना और निकी बैला बनाम मिज और मरीस के बीच होने वाले मैच के लिए पहले किसी को कोई दिलचस्पी नही थी, लेकिन स्मैकडाउन पर हुए जॉन सीना और निकी बैला, मिज और मेरिस के सेगमेंट के बाद इनकी फिउड दिलचस्प हो गई। इस सैगमेंट के दौरान जॉन और मिज के बीच गहमागहमी के साथ जॉन का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला, इस पूरे सैगमेंट के दौरान जॉन ने मिज को बोलने का मौका नहीं दिया और मिज का रविवार को होने वाले रैसलमेनिया के लिए चुनौती दी। जॉन सीना और निकी बैला द्वारा मिज और मरीस की बेइज्जती के बाद मिज और मेरिस का गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा था, इससे रविवार को रैसलमेनिया पर होने वाले इनके मैच के लिए बिल्डअप देखने को मिला।
बुरी बात: रैसलमेनिया 33 पर नहीं होगा स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप मैच
अमेरिकन अल्फा ने द उसोज़ के खिलाफ अपना टैग-टाइटल गंवा दिया, और इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया के दो हफ्ते निकाल दिए। इस हफ्ते हमें पता चला कि वह ऑरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया पर अपनी चैंपियनशिप को बचाव नहीं करेंगे, लेकिन वह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा बनेंगे। हमें लगता है यह न केवल एक चैंपियन की अनदेखी है बल्कि यह टैग टीम टाइटल के महत्व को भी कम करता है। फैंस बैटल रॉयल की बजाय टैग-टीम मैच ज्यादा पंसद करते। खैर हमें नहीं पता कि आखिर WWE क्या सोचकर इस तरह कि बुकिंग कर रहा है।
अच्छी बात: नेओमी की वापसी
नेओमी एक बेबीफेस है और उन्हें एक बेबीफेस की प्रतिक्रिया भी मिलती है, जो कि आज के समय में WWE के लिए सबसे अलग है। दुर्भाग्य से, वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद घायल हो गई थीं और कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव के एक सैगमेंट के दौरान उन्हें बेल्ट और उसके सपनों को छोड़ना पड़ा था। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर उनकी एक टैग-टीम मैच के दौरान वापसी हुई। एलेक्सा ब्लिस, कार्मिला और बैकी लिंच-मिकी जेम्स टैग टीम मैच लड़ रही थीं और तभी मैच के बीच में नटालिया की एंट्री हुई। उसके बाद नेओमी का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गईं। वह रैसलमेनिया पर होने वाले मल्टी-विमेंस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।
बुरी बात: रिंग में एक और साधारण मैच ?
हमें लगता है कि शेन मैकमैहन एक वास्तविक रैसलर नहीं है। उनके बेसिक्स कमजोर लगते हैं और उनके जवाब हंसने वाले होते है। हमें लगता है कि उन्हें रिंग में अपनी परफॉरमेंस को और लुभावनी बनानी चाहिए। रैसलमेनिया 33 पर उनका एजे स्टाइल्स के साथ मैच तय है लेकिन अभी तक इस मैच के लिए कोई शर्त तैयार नहीं की गई। हमें लगता है कि रैसलमेनिया 33 पर यह मैच स्ट्रीट फाइट के रुप में हो सकता है।
अच्छी बात: ल्यूक हार्पर का अच्छा प्रदर्शन
स्मैकडाउन के मेन इवेंट में ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के बीच मैच देखने को मिला, हालाकिं यह मैच ज्यादा देर नहीं चला, लेकिन ल्यूक हार्पर के पास अपनी क्षमता को दिखाने का यह अच्छा मौका था, इस मैच में ल्यूक की हार जरुर हुई लेकिन उन्होेंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें कितनी क्षमता है।
बुरी बात: स्मैकडाउन विमेंस का केवल किकऑफ शो
जब रॉ की विमेंस रैसलर को कार्ड पर एक टॉप जगह दी जाती है तो वही दूसरी ओर स्मैकडाउन विमेंस के लिए सिर्फ किकऑफ शो। यह वाकई शर्म की बात है। हमें लगता है कि दोनों ब्रांड की विमेंस टॉप पर आने की हकदार है, और वह तब जब आपके पास बैकी लिंच जैसी विमेंस रैसलर ने पिछले साल रैसलमेनिया पर एक शानदार मैच दिया हो।