बुरी बात: रैसलमेनिया 33 पर नहीं होगा स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप मैच
Ad
अमेरिकन अल्फा ने द उसोज़ के खिलाफ अपना टैग-टाइटल गंवा दिया, और इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया के दो हफ्ते निकाल दिए। इस हफ्ते हमें पता चला कि वह ऑरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया पर अपनी चैंपियनशिप को बचाव नहीं करेंगे, लेकिन वह आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा बनेंगे। हमें लगता है यह न केवल एक चैंपियन की अनदेखी है बल्कि यह टैग टीम टाइटल के महत्व को भी कम करता है। फैंस बैटल रॉयल की बजाय टैग-टीम मैच ज्यादा पंसद करते। खैर हमें नहीं पता कि आखिर WWE क्या सोचकर इस तरह कि बुकिंग कर रहा है।
Edited by Staff Editor