रॉ के एपिसोड के शानदार होने के बाद स्मैकडाउन के शो पर काफी दबाव था, जहां एक ओर पर ज्यादातर बड़े सुपरस्टार है तो वहीं स्मैकडाउन पर रॉ की अपेक्षा कम स्टार हैं। बात करें इस हफ्ते के स्मैकडाउन के शो की तो यह कुछ खास नहीं रहा, हम इसे WWE के B शो की तरह था। इसके अलावा इस एपिसोड के कुछ खास न होने कई सारी वज़ह थी। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दिलचस्प एपिसोड होने के बाद इस बार इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड में स्टोरीलाइन और निर्देशन की कमी दिखी, जिसके कारण इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड ने हमें काफी निराश किया, लेकिन फिर भी शो में कुछ अच्छी और बुरी बातें भी थी। इसी कड़ी में हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। बुरी बात: माइक्रोफोन पर सिंह ब्रदर्स पूरी दुनिया रॉ पर हुए जॉन सीना और रोमन रेंस के प्रोमो की चर्चा हो रही है, जहां दोनों ने एक शानदार प्रोमो कट किया। वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर सिंह ब्रदर्स को माइक्रोफोन पर एक सेगमेंट में नज़र आए, जहां उनके साथ जिंदर महल मौजूद थे। लेकिन सच कहें तो सिंह ब्रदर्स में अनुभव की साफ कमी देखने को मिल रही थी और वह माइक्रोफोन पर बिल्कुल भी फिट नहीं बैठ नहीं रहे थे, लेकिन शुक्र है कि इस सैगमेंट ने नाकामुरा, ऑर्टन और रुसेव ने एंट्री की।