रॉ के एपिसोड के शानदार होने के बाद स्मैकडाउन के शो पर काफी दबाव था, जहां एक ओर पर ज्यादातर बड़े सुपरस्टार है तो वहीं स्मैकडाउन पर रॉ की अपेक्षा कम स्टार हैं। बात करें इस हफ्ते के स्मैकडाउन के शो की तो यह कुछ खास नहीं रहा, हम इसे WWE के B शो की तरह था। इसके अलावा इस एपिसोड के कुछ खास न होने कई सारी वज़ह थी। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दिलचस्प एपिसोड होने के बाद इस बार इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड में स्टोरीलाइन और निर्देशन की कमी दिखी, जिसके कारण इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड ने हमें काफी निराश किया, लेकिन फिर भी शो में कुछ अच्छी और बुरी बातें भी थी। इसी कड़ी में हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
बुरी बात: माइक्रोफोन पर सिंह ब्रदर्स
पूरी दुनिया रॉ पर हुए जॉन सीना और रोमन रेंस के प्रोमो की चर्चा हो रही है, जहां दोनों ने एक शानदार प्रोमो कट किया। वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर सिंह ब्रदर्स को माइक्रोफोन पर एक सेगमेंट में नज़र आए, जहां उनके साथ जिंदर महल मौजूद थे। लेकिन सच कहें तो सिंह ब्रदर्स में अनुभव की साफ कमी देखने को मिल रही थी और वह माइक्रोफोन पर बिल्कुल भी फिट नहीं बैठ नहीं रहे थे, लेकिन शुक्र है कि इस सैगमेंट ने नाकामुरा, ऑर्टन और रुसेव ने एंट्री की।
अच्छी बात: आखिरी के कुछ पल
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड के खत्म होने से पहले हमें लग रहा था कि यह शो हमें बिल्कुल भी याद नहीं रहेगा, लेकिन शो के खत्म होने से पहले हमें रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा के बीच अगले हफ्ते के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच सेट कर दिया। ऑर्टन ने अचानक से नाकामुरा पर हमला कर अगले हफ्ते के लिए मैच सेट कर दिया और हमारे ख्याल से यह एक शानदार मैच होगा। इस मैच में ऑर्टन निश्चित रुप से एक हील के रुप में होंगे।
एक और रीमैच के लिए रीमैच
द न्यू डे और द उसोज़ की फिउड को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनकी फिउड का अंत नहीं होने वाला है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पर वह एक और टैग-टीम चैंपियनशिप के रीमैच की और आगे बढ़ गए हैं। हमारे ख्याल से फैंस का इनकी फिउड पर ध्यान कम हो चुका है और अब समय आ गया है कि WWE इनके लिए कुछ और सोचे और नई स्टोरीलाइन पर काम करें।
अच्छी बात: शेल्टन बेंजामिन
साल 2017 में किसी भी रैसलिंग फैन के लिए यह बड़ा सवाल है कि क्या दिग्गज WWE में उसी तेजी से मैच को खत्म करेंगे जिस तरह से आज WWE में मैच खत्म किए जाते हैं। हम खुश है कि शेल्टन बेंजामिन ऐसा कर सकते है और इस हफ्ते शेल्टन ने वह कर दिखाया। अपने टैग टीम साथी चाड गैबल के साथ उन्होंने एक शानदार मैच दिया और इसके अलावा सबसे खास बात यह रही कि शेल्टन पूरे शेप में नज़र आए। आने वाले सप्ताह में हमें शेल्टन बेंजामिन के शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
WWE टमानिया को स्मैकडाउन लाइव में नाया जैक्स की तरह बनाने की कोशिश कर रहा है और हम इसकी सराहना भी करते हैं। हालांकि टमानिया में अभी भी कुछ मिसिंग था, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके रोल से उनकी परफॉर्मेंस को दिखाना होगा जो कि एक सिंगल्स परफॉर्मर के लिए जरुरी होता है, और टमानिया में इसी चीज की कमी दिखी। हमारे ख्याल से WWE को इसपर काम करना होगा।
अच्छी बात: हिट शो का सीजन 2
फैशन फाइल सीरीज की सफलता के बावजूद ब्रीज़ांगो और टायलर ब्रीज़ को अभी भी रिंग में समय नहीं मिल रह है, यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, हालांकि वह लगातार इस सीजन में प्रभावित करते आ रहे हैं। इसके अलावा आखिर में शामिल एडियन इंग्लिस जो कि किसी भी तरह से इस मामले में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं और वर्तमान में इस केस की जांच कर रहे हैं। जैसा कि हमने पहले भी कई बार कहा है कि यह हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं लेकिन WWE को इसमें में दूसरें सैगमेंट की तरह क्रिएटिविटी लानी होगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले सम में इस टैलेटेंड टीम को चैंपियनशिप में जरुर मौका मिलेगा।
जैसा की आपको याद होगा कि ब्रांड विभाजन के बाद से हम स्मैकडाउन लाइव को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते थे, हम नहीं जानते हैं कि ऐसा क्यों था, लेकिन अभी के समय हमें ऐसा लगता है कि शो अपना आकर्षण खोता जा रहा है। लेकिन ब्रांड विभाजन के बाद शो ने जिस तरह से तेजी पकड़ी थी उससे फैंस में शो को दिलचस्पी बढ़ी थी, लेकिन अब यहीं चीज उल्टी होती जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण शायद यह हो सकता है कि स्मैकडाउन लाइव पर टॉकिंग स्मैक का न होना और ़जॉन सीना का रॉ में जाना भी हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि शो का स्तर गिरता जा रहा है। उम्मीद करते है आने वाले सप्ताह में हमें एक बेहतर शो देखने को मिलेगा, जाते-जाते स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते की खूबसूरत तस्वीर सिर्फ आपके लिए। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार