अच्छी बात: आखिरी के कुछ पल
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड के खत्म होने से पहले हमें लग रहा था कि यह शो हमें बिल्कुल भी याद नहीं रहेगा, लेकिन शो के खत्म होने से पहले हमें रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा के बीच अगले हफ्ते के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच सेट कर दिया। ऑर्टन ने अचानक से नाकामुरा पर हमला कर अगले हफ्ते के लिए मैच सेट कर दिया और हमारे ख्याल से यह एक शानदार मैच होगा। इस मैच में ऑर्टन निश्चित रुप से एक हील के रुप में होंगे।
Edited by Staff Editor