अच्छी बात: शेल्टन बेंजामिन
साल 2017 में किसी भी रैसलिंग फैन के लिए यह बड़ा सवाल है कि क्या दिग्गज WWE में उसी तेजी से मैच को खत्म करेंगे जिस तरह से आज WWE में मैच खत्म किए जाते हैं। हम खुश है कि शेल्टन बेंजामिन ऐसा कर सकते है और इस हफ्ते शेल्टन ने वह कर दिखाया। अपने टैग टीम साथी चाड गैबल के साथ उन्होंने एक शानदार मैच दिया और इसके अलावा सबसे खास बात यह रही कि शेल्टन पूरे शेप में नज़र आए। आने वाले सप्ताह में हमें शेल्टन बेंजामिन के शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
Edited by Staff Editor