अच्छी बात: हिट शो का सीजन 2
फैशन फाइल सीरीज की सफलता के बावजूद ब्रीज़ांगो और टायलर ब्रीज़ को अभी भी रिंग में समय नहीं मिल रह है, यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, हालांकि वह लगातार इस सीजन में प्रभावित करते आ रहे हैं। इसके अलावा आखिर में शामिल एडियन इंग्लिस जो कि किसी भी तरह से इस मामले में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं और वर्तमान में इस केस की जांच कर रहे हैं। जैसा कि हमने पहले भी कई बार कहा है कि यह हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं लेकिन WWE को इसमें में दूसरें सैगमेंट की तरह क्रिएटिविटी लानी होगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले सम में इस टैलेटेंड टीम को चैंपियनशिप में जरुर मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor