रैंडी ऑर्टन किस तरह के चैंपियन है? क्या वह वाकई चैंपियन है। रैंडी से बेल्ट छीन ली जाती है, उनपर पीपीवी के दौरान एक बड़े मैच में हमला कर दिया जाता है और उसके बाद भी वह अपना काम जाहिर नहीं कर रहे हैं। आखिर क्यों वह अपना प्रतिशोध नहीं लेना चाहते है? तो यह थी स्मैकडाउन लाइव की इस शो हफ्ते की कुछ अच्छी और बुरी बातें, इसी के साथ हम आपको स्मैकडाउन की खास तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे हैं, जिसमें क्रिस जैरिको है। वास्तव में उनकी बुंकिग बहुत बेकार की गई। क्रिस जैरिको के योगदान के लिए "थैंक्यू जैरिको"। लेखक:रिजु दासगुप्ता अनुवादक: अकिंत कुमार
Edited by Staff Editor