रैसलमेनिया 33 के बाद से स्मैकडाउन लाइव में काफी कुछ देखने को मिल रहा है, कोई जीत रहा है तो कोई हार रहा है, ऐसा ही कुछ स्मैकडाउन के लास्ट पीपीवी में देखने को मिला। अब देखना होगा कि आखिर ब्लू ब्रांड का मनी इन द बैंक कैसा होता है, क्या ये फैंस के दिलों पर राज कर पाएगा या फिर फैंस इसे भी कम पंसद करेंगे। मनी इन द बैंक की तैयारियों में ब्लू ब्रांड लगा हुआ है क्योंकि वो भी अपने इस पीपीवी को बेहतर बनाना चाहता है। इस पीपीवी को देखते हुए स्मैकडाउन में कई नई चीजें देखने को मिल रही है, नए फिउड तो नए बिल्ड अप लेकिन अभी भी फैंस को स्मैकडाउन कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, नजर डालते है स्मैकडाउन में हुआ अच्छी बुरी बातों पर-
अच्छी बात: नया चैलेंज सामने आया
द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन में काफी समय से राज किया है लेकिन अब लगता है कि उनकी बादशाहत खत्म होने वाली है। दरअसल सुपरस्टार शेक में द न्यू डे को रॉ से स्मैकडाउन में डाला गया था । हालांकि उनकी एंट्री ब्लू ब्रांड में नहीं हुई थी। इस हफ्ते के एपिसोड में न्यू डे ने दस्तक दी और अपने इरादें साफ कर दिए, जब न्यू डे एंट्री की थी तब जिम्मी और जे दोनों ही वहां थे। न्यू डे की एंट्री से टैग टीम डिवीजन में अब नई स्टोरी देखने को मिल जाएगी और आने वाले वक्त में एक अच्छा फिउड।
बुरी बात: घर में हार
WWE स्मैकडाउन का ये एपिसोड एजे स्टाइल्स के हॉमटाउन में जॉर्जिया में हो रहा था जहां उनको हार का सामना करना पड़ा जिसको फैंस ने पसंद नहीं किया। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिगलर का मेन इवेंट मैच रखा गया था लेकिन स्टाइल्स को हार जबकि जिगलर ने शानदार जीत दर्ज की। डॉल्फ की इस जीत से सभी फैंस काफी हैरान दिखे।
अच्छी बात: विमेंस डिवीजन में रचा जाएगा इतिहास
स्मैकडाउन का विमेंस डिवीजन अब एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के लिए शेन मैकमैहन ने पांचों सुपरस्टार्स के बीच एक नंबर वन कंटेंडर मैच रखा था जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार्स को नेओमी के खिलाफ टाइटल मैच मिलने वाला था। हालांकि मैच की बेल बजने से पहले सभी के बीच लड़ाई शुरु हो गई और मैच को रद्द करना पड़ा। हालात को देखते हुए शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक में पांचों का लैडर मैच तय कर दिया है।
बुरी बात: मैच की बुकिंग
सैमी जेन -शिंस्के नाकामुरा बनाम बैरन कॉर्बिन और यूएस चैंपियन केविन ओवंस के बीच मैच बुरा नहीं था। हालांकि पीपीवी से पहले मलटी मैन मैच आलोचनाओं में आ गया है। जैसा की हमने आपको पहले बताया कि इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और डॉल्फ का मेन इवेंट हुआ, अब वैसे ही अगले हफ्ते केविन ओवंस और नाकामुरा का मैच होना है। उम्मीद होगी कि मलटी मैन मैच से ज्यादा फैंस अगले हफ्ते के मैच को ज्यादा पसंद करेंगे, हालांकि मनी इन द बैंक लैडर मैच में ये सभी सुपरस्टार्स ही हिस्सा ले रहे हैं।
अच्छी बात: ब्रीजांगो को मौका नहीं देना
अच्छा हुआ इस बार ब्रीजांगो को ज्यादा मौका नहीं दिया गया। न्यू डे के आते ही ब्रीजांगो को टैग टीम से साइडलाइन कर दिया है। इस हफ्ते ब्रीजांगो का मैच कोलंस के खिलाफ हुआ जिसको शानदार अंदाज में टायलय ब्रीज और फैंडैंगो ने जीत लिया।
बुरी बात: नाकामुरा का प्रोमो
रैसलिंग की दुनिया में भले ही शिंस्के नाकामुरा एक बड़ा नाम हो लेकिन जब-जब प्रोमो की बात आती है तो उनके पत्ते खुल जाते है, जब भी वो बोलते है तो साफ पता लगता है कि उनको अंग्रेजी नहीं आती है। जैसा की पता है कि इस बैबीफेस का कोई मैनेजर नहीं है और शायद उन्हें भी लगता है कि वो अपनी क्षमता से खुद को टॉप लेवल पर ले जा सकते हैं।