बुरी बात: मैच की बुकिंग
सैमी जेन -शिंस्के नाकामुरा बनाम बैरन कॉर्बिन और यूएस चैंपियन केविन ओवंस के बीच मैच बुरा नहीं था। हालांकि पीपीवी से पहले मलटी मैन मैच आलोचनाओं में आ गया है। जैसा की हमने आपको पहले बताया कि इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और डॉल्फ का मेन इवेंट हुआ, अब वैसे ही अगले हफ्ते केविन ओवंस और नाकामुरा का मैच होना है। उम्मीद होगी कि मलटी मैन मैच से ज्यादा फैंस अगले हफ्ते के मैच को ज्यादा पसंद करेंगे, हालांकि मनी इन द बैंक लैडर मैच में ये सभी सुपरस्टार्स ही हिस्सा ले रहे हैं।
Edited by Staff Editor