अच्छी बात: ब्रीजांगो को मौका नहीं देना
अच्छा हुआ इस बार ब्रीजांगो को ज्यादा मौका नहीं दिया गया। न्यू डे के आते ही ब्रीजांगो को टैग टीम से साइडलाइन कर दिया है। इस हफ्ते ब्रीजांगो का मैच कोलंस के खिलाफ हुआ जिसको शानदार अंदाज में टायलय ब्रीज और फैंडैंगो ने जीत लिया।
बुरी बात: नाकामुरा का प्रोमो
रैसलिंग की दुनिया में भले ही शिंस्के नाकामुरा एक बड़ा नाम हो लेकिन जब-जब प्रोमो की बात आती है तो उनके पत्ते खुल जाते है, जब भी वो बोलते है तो साफ पता लगता है कि उनको अंग्रेजी नहीं आती है। जैसा की पता है कि इस बैबीफेस का कोई मैनेजर नहीं है और शायद उन्हें भी लगता है कि वो अपनी क्षमता से खुद को टॉप लेवल पर ले जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor